Gujarat Election 2022 Date: दो चरणों में हो सकता है गुजरात चुनाव, जानें कब होगा मतदान
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय होने के आसार हैं. 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले महीने के तीसरे और चौथे सप्ताह में हो सकते हैं.
Gujarat Election Date: गुजरात विधानसभा चुनाव ( Gujrat Assembly Election 2022 ) को लेकर राजनीतिक दलों के दौरे और जनसंपर्क जारी है. इस बार चुनाव त्रिकोणीय होने के आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनाव मैदान में है.
इस बीच खबर है कि 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले महीने के तीसरे और चौथे सप्ताह में हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक नवंबर के आखिरी हफ्ते तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें : AAP नेता राघव चड्ढा ने भाजपा को बताया मजबूत पार्टी, कांग्रेस को कमतर आंका
केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) की टीम दो दिनों के लिए गुजरात (Gujrat) का दौरे पर है. मुख्य चुनाव आयुक्त ( Chief Election Commissioner ) राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने गांधीनगर में गृह मंत्रालय के अधिकारी, राज्य के सभी जिला कलेक्टर के साथ बैठक की.
केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने मतदाता सूची, मतदान केंद्र, संवेदनशील केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. कलेक्टर व पुलिस प्रमुख ने अपने जिले की चुनावी तैयारियों की भी प्रस्तुति दी. आयोग के सदस्य चुनाव और मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Satyendra Jain केस में ED पर ही हाई कोर्ट सख्त, दे दिया नोटिस और मांगा जवाब
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर 27 सितंबर को दोपहर केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है. इससे पहले भी आयोग की टीम अहमदाबाद का दौरा कर चुकी है. वहीं चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीआर पाटिल ने कहा, मेरे पास चुनाव की तारीख की घोषणा करने का अधिकार नहीं है. मुझे विश्वास है कि नवंबर के अंत तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे.