2000 Rupee Note Exchange: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2000 को नोटों के चलन से बाहर होने का ऐलान किया था. साथ ही लोगों को 30 सितंबर का वक्त भी दिया गया, जिसमें वो 2000 के नोटों को बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं. साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद बैंक के बाहर नोट एक्सचेंज करवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली थी, ऐसे में कई लोग पहले से ही नोट बदलने के लिए बैंक जाने की बात सुनकर घबरा गए हैं. अगर आपके साथ ही ऐसा ही है तो ये खबर आपके काम की है. आप बिना बैंक गए अपने 2000 के नोट बदलवा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना बैंक गए ऐसे बदवा सकते हैं 2000 के नोट
दरअसल, Amazon ने 2000 के नोट बदलने के लिए एक खास सर्विस अमेजन पे कैश लोड सिस्टम (Amazon Pay Cash Load System) की शुरुआत की है. इसके द्वारा आप डिलीवरी पार्टनर को 2000 रुपये के नोट देकर उसे अमेजन पे वॉलेट (Amazon Pay Wallet) में डिपॉजिट करा सकते हैं. साथ ही इस बैलेंस से आप हर महीने 50,000 की ऑनलाइन खरीदारी और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पैसे भी भेज सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi News: 500 के नोट गायब होने पर RBI की सफाई, कहा- गलत रिपोर्ट फैलाई जा रही है


KYC अनिवार्य 
अमेजन पे कैश लोड सिस्टम (Amazon Pay Cash Load System)  सेवा का लाभ लेने के लिए KYC होना अनिवार्य है, अगर आपने KYC नहीं कराई है तो अमेजन ऐप पर आप 5-10 मिनट में KYC कर सकते हैं. 


अमेजन पे कैश लोड सिस्टम लाभ लेने के लिए करें ये काम
- Amazon से कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ कुछ सामान ऑर्डर करें.
- डिलीवरी एजेंट जब सामान लेकर आए तो उसे बताएं कि आप Amazon Pay बैलेंस में 2000 के नोट जमा करना चाहते हैं. 
एजेंट को पैसे दें, जिसके बाद वह उन पैसों को आपके अमेजन पे वॉलेट में ट्रांसफर कर देगा.


Amazon Pay Cash Load System में अधिकतम कितने रुपये जमा कर सकते हैं?
अमेजन पे कैश लोड सिस्टम के तहत जिन लोगों ने KYC की प्रक्रिया पूरी कर ली है वो अधिकतम 50,000 रुपये का डिपॉजिट करवा सकते हैं. 


बैंक में कब तक जमा होंगे 2000 के नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2000 के नोट चलन से बाहर करने का ऐलान किया था, जिसके बाद 23 मई, 2023 से 30 सितंबर 2023 तक आप किसी भी बैंक में जाकर अपने 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं.