Budget 2024: देश का अंतरिम बजट (Interim Budget 2023) 1 फरवरी, 2024 यानी की कल पेश होने वाला है. हर साल यह बजट केंद्र वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जाता है. 1 फरवरी को वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 6वीं बार देश का आम बजट पेश करेंगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. लोक सभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) की वजह से यह अंतरिम बजट होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि देश में सबसे ज्‍यादा किस वित्‍तमंत्री ने बजट पेश किया है और देश का पहला बजट कब जारी किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें, किसने किया था पहला बजट पेश


भारत का पहला बजट आजादी से 90 साल पहले किया गया था. यह बजट ईस्‍ट इंडिया कंपनी के अधिकारी जेम्‍स विल्‍सन ने 7 अप्रैल, 1860 में किया था. यह बजट ब्रिटिश क्राउन को समर्पित था.


ये भी पढ़ेंः Budget 2024: सरकार कहां से जुटाती है बजट के लिए राशि और कैसे करती है खर्च, जानें क्या कहती है रिपोर्ट


आजादी के पहले किसने पेश किया था पहला बजट


आजादी मिलने के बाद देश का पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को आरके शनमुखम चेट्टी (RK Shanmukham Chetty) ने जारी किया था. इसी के साथ आरके शनमुखम चेट्टी देश के पहले वित्‍तमंत्री भी थे. राजनीति में आने से पहले चेट्टी एक उद्योगपति, कोचीन के पूर्व दीवान और चैंबर ऑफ प्रिंसेस के सलाहकार होने के साथ ब्रिटिश समर्थक जस्टिस पार्टी के मेंबर भी रहे चुके थे.


ये भी पढ़ेंः Budget 2024: मौजूदा सरकार का कल से शुरू होगा आखिरी बजट सत्र, जानें कब पेश होगा अंतरिम बजट


इस वित्त मंत्री ने तोड़ा रिकॉर्ड


जानकारी के मुताबिक, मोरारजी देसाई ने 10 बार देश का बजट पेश किया है. 1959-60 से लेकर 1963-64 तक बजट पेश करने के साथ 1967 से 1970 तक उन्होंने हर साल बजट पेश करने में बड़ी भूमिका निभाई है. इसके अलावा, 1962-63 में एक अंतरिम बजट भी देसाई ने पेश किया था. तो वहीं, वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण इस साल 6वीं बार बजट पेश करने जा रही हैं.



ये नेता नहीं कर पाएं बजट पेश


आपको बता दें कि देश के पूर्व वित्त मंत्री क्षितिश चंद्र नियोगी (KC Niyogi) को देश का बजट पेश करने का मौका नहीं मिला, दरअसल, वो महज 35 दिनों के लिए इस पद रहे. उनके बाद ये पद आरके शणमुखम शेट्टी ने ये जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन उन्होंने भी 35 दिन बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था और उन्हें भी बजट पेश करने का मौका नहीं मिला. इस लिस्ट में अगला नाम हेमवती नंदन बहुगुणा (H N Bahuguna) का आता है.


हेमवती नंदन बहुगुणा को भी देश का बजट पेश करने का मौकी नहीं मिल सका, क्योंकि उनका कार्यकाल भी महज साढ़े पांच महीने का ही रहा. हेमवती नंदन बहुगुणा साल 1979 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार (Indira Gandhi Govt) में वित्त मंत्री बने थे.