HKRN के तहत 534 कंडक्टर्स को मिली नौकरी, एक क्लिक के माध्यम से भेजे गए Offer Letters
Conductor Recruitment 2023: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य करने के लिए 534 कंडक्टरों को शॉर्टलिस्ट किया, जिसको ऑफर लेटर भेजे जा चुके हैं.
HKRN Haryana Conductor Recruitment 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन के अनुरूप सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में जरूरत के अनुसार तत्काल मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से अनुबंध आधार पर नियमित अंतराल पर नियुक्तियां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में आज एक बार फिर मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य करने के लिए 534 कंडक्टरों को शॉर्टलिस्ट किया.
इसके अतिरिक्त 896 लोगों को 5 मई 2023 को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से 538 उम्मीदवारों को उनकी सहमति के बाद डिप्लॉयमेंट ऑफर लेटर भेजे गए. इनमें से भी 108 एनालिटिकल एसोसिएट्स, 55 आयुष योग सहायक, 34 डाटा एंट्री ऑपरेटर, 92 फायरमैन/ फायर ड्राइवर, 57 जुनियर इंजीनियर, 60 लैब सुपरवाइजर आदि शामिल हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जॉब ऑफर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से सरकारी भर्तियां की जा रही हैं. एचकेआरएन के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है, जिससे युवाओं में खुशी की लहर है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय जरूरतमंद परिवारों और अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को एचकेआरएन के तहत प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है. इससे परिवारों का आर्थिक उत्थान हो सकेगा और वे आगे बढ़ सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को लगातार आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत सेवा प्रदाताओं द्वारा रखे गए कर्मचारियों के शोषण की शिकायतें प्राप्त होती थी, इसलिए सरकार ने कौशल रोजगार निगम का गठन करने का निर्णय लिया था. अब सभी अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति निगम के माध्यम से पारदर्शी तरीके से हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले डीसी रेट पर अस्थाई कर्मचारी रखे जाते थे. विभिन्न जिलों में अलग-अलग डीसी रेट के कारण कुछ परेशानी भी आती थी. अब एचकेआरएन में मासिक पे को भी रेगुलराइज किया गया है और इन कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआईसी आदि का भी पूरा लाभ मिल रहा है.
वहीं बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने एचकेआरएन की विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और साथ ही एचकेआरएन की कार्यप्रणाली को और अधिक सुगम बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर तथा उप-प्रधान सचिव और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएम पाण्डुरंग समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
Input: विजय राणा