Rule Change from 1st June: आज से जून महीने की शुरुआत हो गई है और हर महीने की तरह इस महीने भी कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. 1 जून, 2023 यानी की आज से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलावों का सीधा असर आम जनता की रोजमर्रा की जिदंगी और उनकी जेब पर देखने को मिलेगा. तो वहीं, आम जनता को गैस वितरण कंपनियों ने बड़ी राहत दी है. कंपनी ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है. दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बढ़ती कीमत लोगों की जेब को ढीली करेगी. तो चलिए देखते इस महीने होने वाले 5 बड़े बदलावों की लिस्ट...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LPG सिलेंडर की कीमत में आएगी भारी गिरावट


बता दें कि सरकारी तेल-गैस कंपनियां महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों बदलाव करती है. इसी के चलते आज गैस वितरण कंपनी ने आज एक बार फिर से सुबह बड़ा बदलाव करते हुए कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया है. इससे पहले अप्रैल और मई के महीने में भी कंपनी ने 19 किलो के कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की थी. ताजा बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर 1773 रुपये का हो गया है. हमेशा की तरह इस बार भी 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ेंः June Born People Personality: जून में जन्मे लोगों में पाई जाती हैं ये खूबियां, जानें लकी नंबर और कलर


इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स करेगा जेब ढीली


इस लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा बदलाव इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को लेकर किया गया है. अगर इस महीने आप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपकी जेब पर भारी असर डाल सकती है. खबरों की माने तो 21 मई, 2023 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि में बदलाव किया था, जिसे कम करके 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है. इससे पहले ये राशि 15,000 रुपये प्रति kWh थी. इस वजह से अधिकतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं.


बेनामी बैंक को लेकर अभियान


1 जून, 2023 यानी की आज से RBI देश के बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट के सेटमेंट को लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है. RBI ने इस अभियान को '100 दिन 100 भुगतान' का नाम दिया है. RBI ने इसको लेकर पहले ही बैंको नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट को सेटल करने का लक्ष्य तय किया गया है.


ये भी पढ़ेंः Mumbai Goa Vande Bharat: मुंबई से गोवा के लिए इस हफ्ते रवाना होगी वंदे भारत ट्रेन, जानें पूरी डिटेल


फार्मा कंपनियों ये बड़ा बदलाव


1 जून से देश में चौथा बड़ा बदलाव फार्मा कंपनियों को लेकर किया गया है. सबसे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कफ सिरप के सैंपल की जांच करने के कड़े निर्देश जारी किए हैं. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि खांसी की दवाई के निर्यातकों को पहली तारीख से प्रभावी उत्पाद निर्यात करने से पहले एक सरकारी प्रयोगशाला द्वारा जारी विश्लेषण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. सही पाए जाने पर ही निर्यात होगा.


2000 के नोटों की अदला-बदली पर लगी रोक


RBI ने इस महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट को पहले ही जारी कर दिया था. इस महीने बैंकों में 12 की छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे, जिसकी वजह से बैंकों में 2000 रुपये नोटों की अदला-बदली पर रोक लगेगी.