Gurugram Bulldozer Action: उल्लावास गांव में 700 करोड़ की जमीन पर कर रखा था अतिक्रमण, चला बुलडोजर
Gurugram News Hindi: नशे में धुत एक व्यक्ति नोडल अधिकारी आर.एस भाट से बदतमीजी की. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उल्लावास गांव में 7 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था, जिसे प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करा लिया.
Gurugram News: गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन गंभीर है. नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को उल्लावास गांव में हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला. इस दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति नोडल अधिकारी आर.एस भाट से बदतमीजी की. इस पर तुरंत कारर्वाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उल्लावास गांव में 7 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था, जिसे प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करा लिया.
नोडल अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-62 में सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैध तरीके से नर्सरी और झुग्गियां बनाई हुई थीं. लोगों को कई बार चेतावनी भी दी गई लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. उन्होंने कहा, करीब 700 करोड़ की 7 एकड़ जमीन पर कब्जा था. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के दौरान नशे में धुत व्यक्ति नोडल अधिकारी से बदतमीजी करने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.