Gurugram Crime News: गुरुग्राम की अदालत ने हेली मंडी स्थित एक डेयरी में हत्या के एक मामले में दो  सगे भाइयों को दोषी ठहराया. 2019 में वारदात के वक्त एक आरोपी की उम्र 18 साल से कम लेकिन 16 साल से अधिक थी. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोना सिंह की अदालत ने सोमवार को उसे 20 साल की, जबकि उसके बड़े भाई अनिकेत को उम्रकैद की सजा सुनाई. अदालत ने दोनों पर 25-25 हजार जुर्माना भी लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें :  Nithari Killings: सुरेंद्र कोली को बरी करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई


पुलिस के मुताबिक 14 सितंबर 2019 को जोड़ी खुर्द गांव निवासी हेतराम हेली मंडी स्थित एक डेयरी पर गया था, जहां उसका किसी बात पर झगड़ा हो गया. इस दौरान डेयरी मालिक के कर्मचारियों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने गुढ़ाना गांव निवासी अनिकेत और उसके नाबालिग भाई को पकड़ लिया था. इसके बाद अनिकेत को न्यायिक हिरासत में, जबकि नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया गया था.