Gurugram News: कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर सिंगर ने दी डायरेक्टर को धमकी, गैंगस्टर काला जठेड़ी के नाम से दी धमकी
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक सिंगर ने कंपनी के डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी दे दी, क्योंकि वो कंपनी उसके साथ करार तोड़ना चाहती थी.
Gurugram News: म्यूजिक कंपनी से करार तोड़ने के नाम पर एक हरयाणवी सिंगर द्वारा कंपनी के डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी दिए जाने के जुर्म में पुलिस ने सिंगर को साथी सहित गिरफ्तार किया है. हरयाणवी सिंगर ने कंपनी के डायरेक्टर को नामी गैंगेस्टर के नाम पर धमकी दी थी. एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो जेम ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर ने थाना सेक्टर-37 में शिकायत दी थी कि 17 सितंबर को एक युवक ने उन्हें फोन किया. फोन कर्ता अपने आप को गैंगस्टर काला जठेड़ी का भतीजा बताया और हरियाणवी सिंगर गुरु हरियाणवी के साथ आर्टिस्ट बॉन्ड न तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर पुलिस ने थाना सेक्टर-37 में मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime News: शादी का झांसा देकर मेडिकल छात्रा से किया रेप, पुलिस कर रही मामले की जांच
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को सेक्टर-37 के पास बने इंडियन गैस गोदाम से काबू किया. आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ कच्चा व मनोज उर्फ गुरु के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियो ने पुलिस को बताया कि मनोज उर्फ गुरु एक हरियाणवी सिंगर है, जिसका Gem Tunes म्यूजिक कंपनी के साथ 5 साल का बॉन्ड-करार था, जिसके तहत इसको कंपनी की तरफ से कहा गया था कि कंपनी साल में इसके 10-12 गाने निकालेगी और इसके स्टेज-लाईव प्रोग्राम भी करवाएगी, लेकिन म्यूजिक कंपनी ने ऐसा नहीं किया, जिस कारण मनोज उर्फ गुरु ने अपने साथी दीपक उर्फ काच्चा के साथ मिलकर म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को करार तोड़ने के लिए कहा और करार नहीं तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी मनोज उर्फ गुर प्रोग्राम के लिए काला जठेड़ी के भाई के जन्मदिन पर गया था, जहां पर इसकी दोस्ती दीपक उर्फ काच्चा से हुई थी.
एसीपी के अनुसार आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत 2 केस जिला सोनीपत में दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए दो फोन भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है.
Input: Yogesh Kumar