अगर आप भी अपनी दुकान-मकान के लिए सुरक्षाकर्मियों पर भरोसा करते हो तो सावधान हो जाइए. इन दिनों सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ही चोरों की टोली बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर को गुरुग्राम पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कहने को तो यह आरोपी शहर की एक पॉश सोसायटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर है, लेकिन इसने योजना के तहत एक मोबाइल शॉप पर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को सूचना के आधार पर सेक्टर-57 से गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के हाथ लगा यह आरोपी एक शातिर अपराधी है जो दिन में तो पॉश सोसायटी मंगोलियाज में वर्षों से बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर काम कर रहा था, लेकिन रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में इसने एक मोबाइल शॉप पर चोरी कर ली. आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-31 की टीम ने काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान झुंझुनू (राजस्थान) के रहने वाले दीपक उर्फ संदीप के रूप में हुई. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह वारदात से पहले कई दिनों तक इस शॉप में जाता रहा और इस दुकान में लूपहोल ढूंढता था. इस दौरान उसे छत से एक रास्ते का पता लगा जिसके जरिये उसने 16 नवंबर की रात वारदात को अंजाम दे दिया. आरोपी को पुलिस ने सेक्टर-57 से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित और विराट समेत कई खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका


आरोपी चोरी किए गए मोबाइल व सामान को बेचकर रुपये कमाना चाहता था. प्रारंभिक जांच में आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. एसीपी वरुण दहिया की मानें तो यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी को पॉश सोसायटी में किस तरह से तैनात किया गया था.  मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


इनपुट: द्रवेंद्र भारद्वाज