Gurugram News: जल्दी अमीर बनने की चाहत में सिक्योरिटी गार्ड ने चोरी किए लाखों के मोबाइल
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने मोबाइल शॉप पर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी चोर गोल्फ कोर्स रोड़ की पॉश सोसाइटी मंगोलियाज में बतौर सिक्युरिटी सुपरवाइजर की करता था नौकरी
अगर आप भी अपनी दुकान-मकान के लिए सुरक्षाकर्मियों पर भरोसा करते हो तो सावधान हो जाइए. इन दिनों सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ही चोरों की टोली बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर को गुरुग्राम पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कहने को तो यह आरोपी शहर की एक पॉश सोसायटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर है, लेकिन इसने योजना के तहत एक मोबाइल शॉप पर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को सूचना के आधार पर सेक्टर-57 से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के हाथ लगा यह आरोपी एक शातिर अपराधी है जो दिन में तो पॉश सोसायटी मंगोलियाज में वर्षों से बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर काम कर रहा था, लेकिन रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में इसने एक मोबाइल शॉप पर चोरी कर ली. आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-31 की टीम ने काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान झुंझुनू (राजस्थान) के रहने वाले दीपक उर्फ संदीप के रूप में हुई. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह वारदात से पहले कई दिनों तक इस शॉप में जाता रहा और इस दुकान में लूपहोल ढूंढता था. इस दौरान उसे छत से एक रास्ते का पता लगा जिसके जरिये उसने 16 नवंबर की रात वारदात को अंजाम दे दिया. आरोपी को पुलिस ने सेक्टर-57 से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है.
आरोपी चोरी किए गए मोबाइल व सामान को बेचकर रुपये कमाना चाहता था. प्रारंभिक जांच में आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. एसीपी वरुण दहिया की मानें तो यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी को पॉश सोसायटी में किस तरह से तैनात किया गया था. मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट: द्रवेंद्र भारद्वाज