Dhanteras Wishes 2022: दिवाली का त्योहार धनतेरस के दिन से ही शुरू हो जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस पर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की खास पूजा अर्चना की जाती है. धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन लोग सोने-चांदी की ज्वेलरी, बर्तन या गाड़ी खरीदते हैं. इसी के साथ धनतेरस पर कुछ भी नया सामान का लेना शुभ माना जाता है. धनतेरस का पर्व सभी की जिंदगी में खुशियां लेकर आएं इसी के साथ लोग अपने चाहने वालो, दोस्त, परीजनों, आदि को शुभ कामनाएं भेजते हैं. तो आप भी इन विशिज के जरिये अपने प्रिय लोगों को धनतेरस की शुभकामनाएं मैसेज कर सकते है या अपने वॉट्सऐप पर स्टेट्स भी लगा सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Happy Dhanteras 2022 Wishes: 


1. आपके घर में धन की बरसात हो, संकटों का नाश हो, शान्ति का वास हो, मां लक्ष्मी का वास हो-  Happy Dhanteras


2. सोने का रथ और चांदी की पालकी पर बैठकर लक्ष्मी मां है आई देने आपको घनतेरस की बधाई- Happy Dhanteras


3. दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, दियों की जगमगाहट, धन की बरसात, हर पल हर दिन आए धनतेरस का त्योहार-  Happy Dhanteras


4. धनतेरस की आपको और आपके परीवार को हार्दिक शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी आप सभी पर धन-धान्य, ऐश्वर्य का भंडार दें- Happy Dhanteras


5. मां लक्ष्मी का हाथ हो, धन-दौलत की बरसात हो, धरती पर न रहे कोई भी दरिद्र, ऐसा ही आशीर्वाद हो- Happy Dhanteras


ये भी पढ़ें: Dhanteras 2022: दिल्ली में कब मनाई जाएगी धनतेरस 22 या 23? जानें डेट और शुभ मुहूर्त


6. दिलो में हो खुशियों, घर में हो सुख का वास, मोती से हो सजा आपका ताज, दूरियां मिटे और सब हो आपके पास, ऐसा धनतेरस हो इस साल- Happy Dhanteras


7. धनतेरस इतना खास हो, सब आपके पास हो, मां लक्ष्मी का घर में वास हो, घर में धन की बरसात हो- Happy Dhanteras


8. जिंदगी में खुशियां आपार हो, सबसे खास धनतेरस का त्यौहार आपका इस बार हो- Happy Dhanteras


9. धनतेरस में बरसे धन, खुशियों से भरा रहे मन, आपने रहे हरदम संग- Happy Dhanteras


10. धनतेरस पर मां लक्ष्मी के साथ धन कुबेर आपके घर विराजमान हो, घर में खुशियों के साथ साथ सुख-समृद्धि का वास हो- Happy Dhantera