Delhi News: AAP नेता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा 'महिला सम्मान योजना' और प्रस्तावित 'संजीवनी' योजना को लेकर घबराई हुई है.
Trending Photos
Arvind Kejriwal: आप नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भाजपा पर आप सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया और आम आदमी पार्टी की प्रस्तावित 'महिला सम्मान योजना' के बारे में व्यक्तिगत विवरण एकत्र करने की दिल्ली एलजी द्वारा जांच को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष किया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा 'महिला सम्मान योजना' और प्रस्तावित 'संजीवनी' योजना को लेकर घबराई हुई है. क्योंकि लाखों लोग पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं. जहां 'महिला सम्मान योजना' में 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 2100 रुपये का भुगतान करना शामिल है. वहीं प्रस्तावित संजीवनी योजना में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया जाता है.
उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम महिलाओं को 2100 रुपये देंगे और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देंगे. ये दोनों योजनाएं जनता के लिए इतनी फायदेमंद थीं कि लाखों लोगों ने पहले ही इनके लिए पंजीकरण करा लिया था. इससे भाजपा घबरा गई, कई भाजपा नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतना तो दूर, कई जगहों पर भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी. पहले उन्होंने अपने गुंडे भेजे, फिर पुलिस भेजकर पंजीकरण कैंप उखाड़ दिया, आज उन्होंने फर्जी जांच के आदेश दे दिए कि जांच होगी. किस बात की जांच होगी?
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 2100 रुपये वाली महिला सम्मान योजना पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश
उन्होंने कहा कि हमने चुनाव में घोषणा की थी कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो इसे लागू करेंगे. मुझे खुशी है कि इस कदम से भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। आज उन्होंने कहा है कि अगर आप उन्हें वोट देंगे तो वे महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लागू नहीं करेंगे. वे बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा बंद कर देंगे, वे आपकी मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त इलाज और मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे. भाजपा सब कुछ बंद करने के लिए चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.