विजय राणा/ चड़ीगढ़: पूर्व हॉकी स्टार (Former Hockey Player) और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर एक महिला कोच ने सेक्सुअल हरासमेंट (Sexual Harrasment) का आरोप लगाया है. महिला कोच (Women Coach) का कहना है कि खेल मंत्री ने उसे अपने सरकारी आवास पर बुलाकर उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की.  वहीं खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी इलजानों को नकारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह  पर आरोप लगाने वाली महिला कोच ने शुक्रवार को पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. महिला खिलाड़ी ने चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Plice) की एसएसपी मनीषा चौधरी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. मीडिया से बात करते हुए महिला कोच ने कहा कि एसएसपी ने उन्हें निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का वादा किया है‌. महिला खिलाड़ी ने कहा कि न्याय के लिए वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगी और हार नहीं मानेंगी. इसके अलावा उसने कहा कि वह न्याय पाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश भी करेंगी और उनके सामने भी अपनी गुहार लगाएंगी.


ये भी पढ़ें: Haryana: 5वें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे कर्मचारी


साथ ही साथ वह अन्य नेताओं से भी मिलने की कोशिश करेंगे लेकिन न्याय के लिए लड़ती रहेंगी. महिला खिलाड़ी ने कहा कि वह हरियाणा पुलिस (Haryana Police) से सुरक्षा की मांग भी करेंगे ताकि उन्हें सुरक्षा दी जाए.


महिला खिलाड़ी ने कहा कि उनके पास कुछ सुबूत मौजूद हैं और सोशल मीडिया पर की गई चैटिंग का भी कुछ डाटा मौजूद है. लेडी कोच ने कहा कि जिस पद पर उसका सलेक्शन हुआ था. वह सितंबर में हुआ था, लेकिन खेल मंत्री संदीप सिंह ने उन्हें मई में ही बता दिया था कि उसका सिलेक्शन हो चुका है.


बता दें कि पीड़िता महिला कोच ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उनसे इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिये कॉन्टैक्ट किया. इस बातचीत के बाद संदीप सिंह ने लेडी कोच को अपने सरकारी आवास पर कुछ डाक्यूमेंट्स के नाम पर आने के लिए कहा गया और फिर वहां कोच के साथ छेड़छाड़ की गई. पीड़िता के मुताबिक संदीप इंय्टाग्राम पर वैनिश मोड के जरिये बात कर रहे थे, जिस वजह से सारी चैट्स डिलीट हो चुकी हैं.