Haryana Board Exam: परीक्षा से पहले HBSE ने जारी किए नए नियम, बिना स्कूल ड्रेस के नहीं मिलेगी एंट्री
हरियाणा स्कूल बोर्ड ने परीक्षा से पहले नए नियम जारी करते हुए कहा है कि बोर्ड परीक्षा देने के लिए सभी छात्रों को स्कूल की ड्रेस में आना होगा, बिना स्कूल ड्रेस के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.
Haryana Board Exam: हरियाणा में 10वीं, 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार यानी 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं. वहीं इस बार बोर्ड की परीक्षा देने के लिए स्कूल की ड्रेस में आना अनिवार्य है. अगर कोई भी छात्र बिना स्कूल ड्रेस के परीक्षा देने जाता है तो उसे अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं इस बार बोर्ड की परीक्षा प्राइवेट स्कूलों में भी होगी. इससे पहले केवल सरकारी स्कूलों में ही परीक्षा होती थीं.
ये भी पढ़ें: Festival List March 2023: कब है होली, नवरात्री और एकादशी का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि
बता दें कि हरियाणा स्कूल बोर्ड ने CBSE बोर्ड की तर्ज पर सभी विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए स्कूल ड्रेस पहनना अनिवार्य कर दिया है, जो छात्र जिस स्कूल से है उसे उसी स्कूल की ड्रेस ही पहनकर परीक्षा केंद्र में आना है.
इस बार परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए प्रदेशभर में 302 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की गई हैं. हिसार में 9 फ्लांइग टीमें बनाई गई है. डीसी की टीम के अलावा एसीयूटी की फ्लाइंग टीम, उपमंडलों के एसडीएम, बोर्ड अध्यक्ष, बोर्ड सचिव और जिला शिक्षा अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परीक्षार्थी निर्धारित समय से पहले यूनिफॉर्म व पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें.
वहीं हरियाणा में पहली बार प्राइवेट स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इससे पहले केवल सरकारी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा होती थी. इस साल हरियाणा में 1476 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी.
वहीं हिसार जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि हिसार में कुल 123 स्कूलों में परीक्षा होगी, जिनमें 95 सरकारी और 24 प्राइवेट सेंटर होंगे. प्राइवेट परीक्षा केंद्र पर सुपरिटेंडेंट और सुपरवाइजर भी उसी स्कूल का होगा. उनमें सीसीटीवी कैमरे भी होंगे. इन परीक्षा केंद्रों में से 6 केंद्रों को संवेदनशील और 5 केंद्रों को अति संवेदनशील चिह्नित किया है.