Delhi Crime: रांची से गिरफ्तार अलकायदा आतंकी दिल्ली में करने वाला था बड़ी वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2595467

Delhi Crime: रांची से गिरफ्तार अलकायदा आतंकी दिल्ली में करने वाला था बड़ी वारदात

Delhi Crime: अब तक की जांच में पता लगा कि आत्मघाती हमले के लिए रांची में आरआरजी नाम का मॉड्यूल खड़ा किया गया था. शाहबाज भी इसी ग्रुप का हिस्सा था. इससे पहले अगस्त में 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था.

Delhi Crime: रांची से गिरफ्तार अलकायदा आतंकी दिल्ली में करने वाला था बड़ी वारदात

Delhi News: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उसने अलकायदा के आतंकी को रांची में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम शाहबाज अंसारी है. वह दिल्ली के कई इलाकों में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

शुक्रवार को किए गए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इस ऑपरेशन में झारखंड पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड शामिल थी. अलकायदा आतंकी को चान्हो थाना क्षेत्र के सेन्हा से गिरफ्तार किया गया. वह आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़ा हुआ था. शाहबाज को दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है.

पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके है 8 आतंकी 
पिछले साल अगस्त में, झारखंड और राजस्थान में एक संयुक्त ऑपरेशन में आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें रांची का डॉ. इश्तियाक और हजारीबाग का मो. फैजान शामिल थे. शाहबाज भी इसी मामले में वांटेड था और उसकी तलाश जारी थी.

ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास तक निकाला मार्च, पुलिस हिरासत में कार्यकर्ता

आतंकी गतिविधियों का खुलासा

अगस्त में हुई छापेमारी में खुलासा हुआ था कि जमशेदपुर निवासी और पेशे से रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक अहमद झारखंड सहित कई राज्यों में आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के विस्तार के प्लान पर काम कर रहा था. उसने 'रांची रैडिकल ग्रुप' (आरआरजी) नामक मॉड्यूल खड़ा किया था. इसमें जिन लोगों को भर्ती किया जा रहा था, उन्हें फिदायीन यानी आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग के लिए तैयार किया जा रहा था. इसके लिए रांची के पास एक सुदूर पहाड़ी जंगली इलाके में कैंप बनाया गया था. शाहबाज भी इसी ग्रुप का हिस्सा था, लेकिन उस वक्त पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी.

भारत में लाना चाहते थे शरिया कानून

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के पास से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए थे. जब्त दस्तावेज और उपकरणों की प्रारंभिक जांच से पता चला था कि ये लोग अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट का विस्तार कर इससे युवाओं को जोड़ने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने, भारत में शरिया कानून स्थापित करने और बांग्लादेश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसे विषयों पर काम कर रहे थे. एक्यूआईएस अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, म्यांमार और बांग्लादेश में सक्रिय है. इनकी योजना दिल्ली सहित कई शहरों में आतंकी वारदात अंजाम देने की थी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!