Charkhi Dadri News: ईश्वर का आशीर्वाद हो और कला के प्रति समर्पण हो तो इंसान कई कीर्तमान स्थापित कर सकता है. ऐसा ही एक कीर्तमान चरखी दादरी के दुकानदार के बेटे व 11वीं कक्षा के छात्र मनुज सोनी ने बनाया है. जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, मनुज सोनी ने कॉफी और कपड़े से वैश्य स्कूल के प्रांगण में करीब 72 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद 4 हजार स्क्वॉयर फीट आकार की भगवान हनुमान की कलाकृति बनाई. छात्र की कलाकृति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है. परिजनों व स्कूल प्रबंधन ने मनुज सोनी की उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए आशा जताई है कि मनुज सोनी को वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जरूर मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि चरखी दादरी के दुकानदार अनिल सोनी का बेटा मनुज सोनी ने बचपन से ही कुछ करने की मन में इच्छा थी. दादरी के वैश्य स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र मनुज ने यूट्यूब से पेंटिंग की जानकारी ली और मन में कुछ नया करने का प्रण लिया. दो वर्ष पहले भी रंगोली बनाकर छात्र मनुज ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कई सम्मान अपने नाम किए. यहीं से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना लेते हुए परिजनों से प्रेरणा मिली और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. 


ये भी पढ़ें: अब मशहूर यूट्यूबर और बॉडीबिल्डर करेंगे BJP का चुनाव प्रचार, लोगों से की ये अपील


छात्र मनुज ने बताया कि स्कूल प्रांगण में कपड़े पर काफी पाऊडर व पानी की सहायता से 4 हजार स्क्वॉयर फीट आकार की हनुमानजी की कलाकृति बनाई है. छात्र ने बताया कि करीब 72 घंटे की मेहनत के बाद हनुमानजी की विशाल तस्वीर स्कूल प्रांगण में तैयार की. इस कलाकारी की बदौलत मनुज ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है. प्रतिभावान छात्र मनुज को वैश्य स्कूल परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया. 


स्कूल प्राचार्य विमल सिंह ने बताया कि छात्र मनुज सोनी को नया कुछ करते हुए रिकॉर्ड बनाने की धून सवार रहती है. इस बार मनुज ने स्कूल प्रांगण में 4 हजार स्क्वॉयर फीट आकार की हनुमान जी की कलाकृति बनाई है. जिसको बनाने में उसे करीब 72 घंटे की मेहनत करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. आशा है कि मनुज को वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिलेगा


Input: Pushpender Kumar


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।