Tirupati Temple Stampede: तिरुपति में वैकुंठ एकादशी 2025 के लिए ऑनलाइन बुकिंग और टिकट जारी करने के कारण अचानक टिकट काउंटर खुल गए. इस स्थिति ने भीड़ को बेकाबू कर दिया और अराजकता का माहौल बन गया. विशेष रूप से, मंदिर प्रशासन ने वैकुंठ एकादशी त्यौहार के लिए 1.20 लाख फ्री टिकट देने की घोषणा की थी, जिससे भीड़ में और बढ़ोतरी हुई.
Trending Photos
Tirupati Temple Stampede News: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ की घटना घटी, जिसमें लोगों की जान चली गई. मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. इस घटना में कई श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह भगदड़ उस समय हुई जब वार्षिक वैकुंठ दर्शन के लिए टिकट काउंटरों पर अराजकता फैल गई. इस दुखद घटना पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि तिरूपति मंदिर में हुआ ये हादसा बेहद दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि जो श्रद्धालु घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें.
तिरूपति मंदिर में हुआ ये हादसा बेहद दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। भगवान से प्रार्थना है कि जो श्रद्धालु घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें। https://t.co/LGpZt0f76P
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2025
तिरुपति मंदिर में भगदड़ का कारण
तिरुपति में वैकुंठ एकादशी 2025 के लिए ऑनलाइन बुकिंग और टिकट जारी करने के कारण अचानक टिकट काउंटर खुल गए. इस स्थिति ने भीड़ को बेकाबू कर दिया और अराजकता का माहौल बन गया. विशेष रूप से, मंदिर प्रशासन ने वैकुंठ एकादशी त्यौहार के लिए 1.20 लाख फ्री टिकट देने की घोषणा की थी, जिससे भीड़ में और बढ़ोतरी हुई.
TTD Special Announcement:
Important notice for devotees regarding Vaikunta Dwara Darshan at Sri Venkateswara Swamy Temple, Tirumala.#TTD #Tirumala #VaikuntaEkadasi pic.twitter.com/eUxhsfQVxY
— Tirumala Tirupati Devasthanams (@TTDevasthanams) January 8, 2025
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन के लिए हुई भगदड़ ने उन्हें स्तब्ध कर दिया है. उन्होंने उच्च अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत उपाय करने का निर्देश दिया है, ताकि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके.
तिरुपति में राहत कार्यों की स्थिति
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे समय-समय पर जिला और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) अधिकारियों से बात कर रहे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. सरकार ने घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. गृह मंत्री अनिता ने भी इस घटना पर दुख जताया है और सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने का निर्देश दिया है.
सुरक्षा पर ध्यान
गृह मंत्री ने तिरुपति जिले के एसपी सुब्बारायडू से फोन पर बात की और विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा है. यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है.