2024 चुनाव से पहले JJP में पड़ी दरार, विधायक सिहाग बोले- ई टेंडरिंग के मुद्दे पर मैं पार्टी के साथ नहीं
बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने दुष्यंत चौटाला पर आरोप लगाया कि वे उनकी अनदेखी कर रहे हैं और उनका फोन भी नहीं उठाते
Hisar: बरवाला से जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग ने खुद की पार्टी के ही मंत्री देवेंद्र बबली पर बड़ा हमला किया है. ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में MLA जोगीराम सिहाग ने कहा कि ई-टेंडरिंग को लेकर जो सरपंच धरने पर हैं, इसका कारण देवेंद्र बबली हैं. सिहाग ने खुलासा किया कि उनकी मौजूदगी में मंत्री अनिल विज ने सरपंचों के समाधान की बात कही, लेकिन बबली इसका समाधान नहीं चाहते.
ये भी पढ़ें: Delhi Police Rising Day: 6 साल से अधिक सजा वाले अपरोधों में फॉरेंसिक जांच होगी जरूरी, शाह ने दिए संकेत
हिसार एयरपोर्ट चौक से तलवंडी राणा होते हुए चंडीगढ़ रास्ते को बंद करने के मामले पर बात करने के लिए डिप्टी सीएम द्वारा फोन न उठाने की बात कहने पर भी जोगीराम सिहाग ने खुलकर बात की. सिहाग ने कहा कि एयरपोर्ट के रास्ते के मुद्दे को लेकर वो जेजेपी के पक्ष में नहीं, सरपंचों के ई टेंडरिंग के मुद्दे को लेकर भी वो पार्टी के साथ नहीं है.