वर्ल्ड चैंपियनशिप में हरियाणा के 30 पहलवानों को हिस्सा लेने के लिए नहीं मिला वीजा, दूतावास ने बताई ये वजह
वर्ल्ड चैंपियनशिप में हरियाणा के 30 पहलवानों को नहीं वीजा न मिलने की वजह से पहलवान काफी मायूस है. 17 से 23 अक्टूबर तक होने वाले इस मुकाबले में हरियाणा के सोनीपत से 30 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे. दूतावास ने वीजा रद्द करने की ये बड़ी वजह बताई है.
राजेश खत्री/सोनीपतः हरियाणा और देश के कुश्ती पहलवानों को एक बड़ा झटका लगा है. स्पेन में आयोजित होने वाले कुश्ती मुकाबलों में जाने वाले पहलवानों को वीजा नहीं मिल पाया है, जिसकी वजह से पहलवान काफी मायूस है. दूसरी तरफ दूतावास का कहना है कि स्पेन जाने वाले पहलवान वापस नहीं आएंगे. इसलिए वीजा को किया रिजेक्ट. बता दें कि 17 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होनी थी वर्ल्ड चैंपियनशिप में हरियाणा के 30 पहलवान हिस्सा लेने वाले थे.