Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर गहन चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक बुलाई गई थी. सोमवार को भाजपा मुख्यालय विस्तार कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित हरियाणा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. हालांकि, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बैठक में मौजूद नहीं थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3:30 घंटे तक चली बैठक 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करीब 3:30 घंटे तक चली. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर भाजपा में चिंतन चल रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के समापन के बाद बैठक में हरियाणा प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Haryana: पानीपत की बेटी प्राक्षी गोयल का मिस यूनिवर्स 2024 के लिए हुआ चयन


उम्मीदवारों के नामों को लेकर विचार विमर्श
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 29 अगस्त को हुई बैठक में हरियाणा से 50 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी थी. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि हरियाणा में तेजी से बदलते राजनीतिक हालात और पार्टी में लगातार सदस्यों के शामिल होने के कारण पार्टी को इनमें से कई सीटों पर दोबारा विचार करना पड़ रहा है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है और राज्य में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर में मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
Input: Ani


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!


यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!