HBSE 10th 12th Date Sheet 2023: 27 से शुरू होंगी परीक्षाएं, 6 लाख छात्र होंगे शामिल
हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षाएं 12 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 3 बजे की पाली में होंगी.
हरियाणा: हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है.हरियाणा शिक्षा के बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ये परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 3 बजे तक आयोजित होंगी. प्रदेशभर में कुल 1500 में कुल 1500 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया है.
12:30 से 3:30 की पाली में होंगी परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी गई. ये जानकारी हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव और बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने दी है. बोर्ड चेयरमैन और बोर्ड सचिव ने प्रेस वार्ता में कहा की 27 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाए 12:30 से 3:30 की पाली में होगी साथ ही उन्होंने बताया की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित कराई जाएंगी.