Maharashtra Exit Poll: NDA या MVA...महाराष्ट्र में किसकी बन रही सरकार? Zeenia के AI एग्जिट में क्या आया सामने
Advertisement
trendingNow12523099

Maharashtra Exit Poll: NDA या MVA...महाराष्ट्र में किसकी बन रही सरकार? Zeenia के AI एग्जिट में क्या आया सामने

Maharashtra By-Elections Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर ज़ी न्यूज़ और इंडिया कंसॉलिडेटेड (ICPL) का AI एग्जिट पोल सामने आ गया है. इस पोल ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई रोशनी डाली है.

Maharashtra Exit Poll: NDA या MVA...महाराष्ट्र में किसकी बन रही सरकार? Zeenia के AI एग्जिट में क्या आया सामने

Maharashtra By-Elections Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर ज़ी न्यूज़ और इंडिया कंसॉलिडेटेड (ICPL) का AI एग्जिट पोल सामने आ गया है. इस पोल ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई रोशनी डाली है. इस सर्वे में 15 लाख लोगों का सैंपल साइज शामिल था, जिसमें से 10 लाख सेंटीमेंट महाराष्ट्र के थे. यह सैंपल साइज अब तक का सबसे बड़ा और विस्तृत माना जा रहा है.

महाराष्ट्र की राजनीति में कांटे की टक्कर

AI एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी+ को 129 से 159 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस+ को 124 से 154 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. अन्य को 0-2 सीटों तक सिमटते हुए देखा जा रहा है.

विदर्भ में बीजेपी को बढ़त

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 62 सीटों पर जबरदस्त मुकाबला हुआ. AI एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी गठबंधन (महायुति) को यहां 32 से 37 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) को 24 से 29 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. अन्य को यहां 0-2 सीटें मिल सकती हैं.

पश्चिमी महाराष्ट्र में कांग्रेस का दबदबा

पश्चिमी महाराष्ट्र में कांग्रेस+ बढ़त बनाती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस+ को 33 से 42 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी+ को 28 से 33 सीटों पर रोक दिया गया है. यहां अन्य को 0-1 सीट तक सिमटने का अनुमान है.

मराठवाड़ा में कांग्रेस का पलड़ा भारी

मराठवाड़ा क्षेत्र में भी कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस+ को 24 से 29 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी+ को 16 से 21 सीटों तक सीमित किया गया है.

ठाणे-कोंकण में बीजेपी की पकड़ मजबूत

ठाणे-कोंकण क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. AI एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 23 से 28 सीटें और कांग्रेस+ को 9 से 14 सीटें मिलने का अनुमान है.

मुंबई और उत्तरी महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर

मुंबई और उत्तरी महाराष्ट्र में बेहद करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक, मुंबई में कांग्रेस+ और बीजेपी+ को समान रूप से 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, उत्तरी महाराष्ट्र में भी यही स्थिति रहने का अनुमान है, जहां दोनों गठबंधन 15 से 20 सीटों पर कब्जा कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में जनादेश की तस्वीर क्या कहती है?

AI एग्जिट पोल के इन आंकड़ों से यह साफ है कि महाराष्ट्र में मुकाबला बेहद रोमांचक और करीबी है. जनता का फैसला 23 नवंबर को आएगा, लेकिन फिलहाल के आंकड़े बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर को दिखा रहे हैं. महाराष्ट्र की सियासत में कौन बाजी मारेगा, इसका जवाब जल्द ही सामने आएगा.

Trending news