पिंकी रानी ने जीती सफीदों की जंग, लोगों ने नोटों की माला पहना किया जोरदार स्वागत
जीन्द के सफीदों के वार्ड नंबर 8 में नगर पार्षद के पुनर मतदान में निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी रानी ने जीत हासिल की है.
राजकुमार गोयल/जींद: जीन्द के सफीदों के वार्ड नंबर 8 में नगर पार्षद के पुनर मतदान में निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी रानी ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी और निर्दलीय प्रत्याशी मधु रानी से 33 मतों से शिकस्त दी है.
दरअसल, सफीदों के वार्ड 8 में अन्य वार्डों की तरह 19 तारीख को वोटिंग हुई थी. 22 तारीख को जब अन्य वार्डों की तरह इस वार्ड की वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ तो एक ईवीएम मशीन ने तो रिजल्ट दिखा दिया, लेकिन जब इस वार्ड की दूसरी ईवीएम का नंबर आया तो वह उसमें खराबी के चलते रिजल्ट नहीं दिखा.
मौके पर ही इंजीनियर बुलाए गए, लेकिन ईवीएम ठीक नहीं हुई. इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को दी गई. निर्वाचन आयोग ने इस पूरे वार्ड के लिए 24 जून को फिर से चुनाव कराने का ऐलान किया. जिस पर शुक्रवार को शांतिपूर्वक चुनाव हुआ और नतीजे भी आ गए.
चुनाव से पहले ही NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने दे दिया सोनिया, ममता को टेंशन
बाद वार्ड के दोनों बूथों की ईवीएम मशीन से मतगणना हुई. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी विजयी हुईं. पिंकी को कुल 569 मत मिले जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मधु को 536 मत मिले. पिंकी रानी 33 मत ज्यादा लेकर नगर पार्षद निर्वाचित हुईं.
Watch Live TV