सांसद खेल स्पर्धा का आगाज: हरियाणा CM ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी, साथ ही खेलों इंडिया का थीम सांग किया लांच
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र में पुरशोतमपुरा बाग से मैराथन को दिखाई हरी झंडी. इस मैराथन में कई हजार प्रतिभागी शामिल हुए. इसी के साथ खेलों इंडिया का थीम सांग भी मुख्यमंत्री ने लांच कर दिया है.
दर्शन कैत/कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र में पुरशोतमपुरा बाग से मैराथन को दिखाई हरी झंडी. इस मैराथन में कई हजार प्रतिभागी शामिल हुए. इसी के साथ खेलों इंडिया का थीम सांग भी मुख्यमंत्री ने लांच कर दिया है. युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र और कैथल के युवाओं के लिए अहम दिन है जो आज मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि खेल अच्छी प्रतिस्पर्धा और संगठन शक्ति सिखाते हैं व निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. युवा शब्द को उल्टा करें तो वायु, दोनों ही सही दिशा ओर गति से बढ़े तो दोनों लाभदायक हैं. आओ देश के लिए काम करें और मिलकर आगे बढ़े ये संदेश आज लेकर जाए. मुख्यमंत्री ने युवाओं को संदेश दिया कि खेलों के साथ-साथ तकनीक से जुड़ना होगा, हमें सक्षम और सार्थक बनना होगा.
ये भी पढ़ेंः Horoscope Today: रविवार के दिन इन राशि वाले जातकों को मिलेगा व्यापार में बड़ा मुनाफा, यहां पढ़ें अपना भाग्य
मुख्यमंत्री ने मिल्खा सिंह का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 80 साल की उम्र में भी मिल्खा सिंह दौड़ते थे. मिल्खा सिंह जी से प्रेरणा लेनी होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हरियाणा खेलों इंडिया की मेजबानी करेगा. मैराथन को हरी झंडी देने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं भी दौड़े. इस दौरान उनके साथ खेल मंत्री संदीप सिंह, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सैनी भी मौजूद रहे.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की फिट इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस मैराथन से संदेश दिया गया है कि अपने आप को फिट रखें. सांसद खेल स्पर्धा अपने तरीके की यह पहली स्पर्धा है. इसमें जोश के साथ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री द्वारा यह बहुत अच्छी स्पर्धा शुरू की गई है. इससे युवाओं में खेल भावना जागृत होगी.
ये भी पढ़ेंः Fuel Price Today: दिल्ली-NCR में एक बार फिर से CNG के दामों में बड़ा बदलाव, जानें नई कीमतें
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया है. यह बहुत बड़ा कदम है. पहले भी खेलों में अग्रणी रहे हैं आगे भी देश के लिए लगातार हरियाणा के खिलाड़ी खेलते रहे इसलिए यह शुरुआत की गई है. सांसद खेल स्पर्धा के दौरान मैराथन में अगर नहीं रहने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
आपको बता दें कि महिला वर्ग मैराथन में अंबाला की रितिका ने प्रथम स्थान हासिल किया. गांव दयालपुर निवासी अंजली द्वितीय व शाहाबाद की सुजान प्रीत कौर तृतीय स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में अंबाला के अमरप्रीत प्रथम, यमुनानगर के मोहित द्वितीय व सहारनपुर के रिंकू में तृतीय स्थान हासिल किया.
WATCH LIVE TV