Haryana News: CM मनोहर लाल ने किया राजस्थान के भिवाड़ी का दौरा, CETP प्लांट सहित रीको के नालों का किया निरीक्षण
Haryana News: CM मनोहर लाल ने राजस्थान के भिवाड़ी पहुंचकर लंबे समय से चले आ रहे उद्योग इकाइयों के काले पानी के जलभराव की समस्या को लेकर भिवाड़ी के सीईटीपी प्लांट का निरीक्षण किया.
Haryana News: CM मनोहर लाल रेवाड़ी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान शनिवार को CM ने हरियाणा के धारूहेड़ा में राजस्थान के भिवाड़ी से आ रहे गंदे पानी का जायजा लिया. वहीं शाम लगभग 05 बजे CM राजस्थान के भिवाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे उद्योग इकाइयों के काले पानी के जलभराव की समस्या को लेकर भिवाड़ी के सीईटीपी प्लांट का निरीक्षण किया.
बिना सूचना के पहुंचे CM मनोहर लाल
CM मनोहर बिना किसी सूचना के राजस्थान के भिवाड़ी पहुंचे, जिसकी वजह से सभी अधिकारी सकते में आ गए. CM ने सीईटीपी प्लांट के साथ-साथ भिवाड़ी हरियाणा बॉर्डर पर बने रीको व बीड़ा के नालो का भी निरीक्षण किया. इस दौरान CM के साथ धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कंवरपाल सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने भिवाड़ी की कंपनियों के केमिकल युक्त गंदे पानी की समस्या से अवगत करवाते हुए पूरी भौगोलित स्थिति समझाई और भिवाड़ी के से आ रहे गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें- Rewari News: राजस्थान से हरियाणा आ रहे दूषित पानी को री-सायकल करेगी गहलोत सरकार, CM की वार्निंग के बाद निकाला टेंडर
लोगों ने शिकायत करते हुए कहा की भिवाड़ी प्रशासन सहित अलवर जिला कलेक्टर को इस विषय में बहुत बार लिखित में भी शिकायत की गई है. वहीं रेवाड़ी जिला कलेक्टर सहित अलवर जिला कलेक्टर के साथ मीटिंग का आयोजन करके भी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की गई. लेकिन भिवाड़ी उद्योग इकाईयां हल्की सी बारिश में ही कंपनियों का केमिकल युक्त गंदा पानी रीको के नालों में छोड़ देती हैं. जमीन का ढलान धारूहेड़ा की तरफ होने के कारण कंपनियों का पूरा गंदा पानी धारूहेड़ा के सेक्टर 4 व 6 में जाकर भर जाता है. इसके साथ ही पूरा पानी नेशनल हाईवे 48 पर जाकर जमा हो जाता है, जिससे हाईवे पर कई किलोमीटर का जाम भी लग जाता है. बारिश के समय में भिवाड़ी के पानी से धारूहेड़ा का बुरा हाल हो जाता है लोगों के घरों का सामान भी काले गंदे पानी में डूब जाते हैं.
सीएम मनोहर लाल ने भिवाड़ी सीईटीपी प्लांट से ही सीईटीपी के चेयरमैन सुरेंद्र चौहान से फोन पर बात की और भिवाड़ी के गंदे पानी की समस्या पर चर्चा की. साथ ही सीईटीपी के द्वारा 175 करोड़ रुपए की लागत से डाली जा रही पाइप लाइनों की प्रोग्रेस रिपोर्ट की भी जानकारी ली. सीईटीपी चेयरमैन सुरेंद्र चौहान ने बताया कि उनकी सीएम मनोहर लाल से फोन पर बात हुई है, उन्होंने बिछाई जा रही पाइप लाइन की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली. वहीं उन्होंने सीएम को अवगत कराया कि भिवाड़ी के अंदर आधे से ज्यादा पानी तो भिवाड़ी की सीमा से सटे हुए हरियाणा के गांवों का आता है, जिससे रीको के नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं और यह पूरा पानी आगे जाकर धारूहेड़ा में भर जाता है. साथ ही चेयरमैन सुरेंद्र चौहान ने हरियाणा प्रशासन के द्वारा धारूहेड़ा में बनाए जा रहे हैं चेंबर को भी हटाने का निवेदन किया है.
भिवाड़ी दौरे के बाद CM मनोहर लाल ने केमिकल युक्त पानी की समस्या के निराकरण के लिए आज राजस्थान और हरियाणा के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेश को मिलकर एक सयुंक्त टीम का गठन करना होगा. दूषित पानी की वजह आम जनता को परेशानी नहीं होने देंगे.