नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस ने 2024 विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस हरियाणा में अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. इसके लिए कांग्रेस ने सेंधमारी शुरू कर दी है. आज नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस में कई बड़ी जॉइनिंग कराई हैं. आज JJP, AAP सहित इनेलो के कई बड़े नेताओं ने हरियाणा कांग्रेस जॉइन की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने बिजली बिल में सब्सिडी का ऑप्शन दिया, मिस्ड नंबर भी किया जारी


ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल 
आम आदमी पार्टी और INLD के साथ-साथ जननायक जनता पार्टी (JJP) के  कुछ एक्टिव प्रवक्ता और पूर्व पदाधिकारी भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए. बुधवार को हरियाणा कांग्रेस में कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए. इसमें आम आदमी पार्टी हरियाणा के संगठन मंत्री रहें कमांडो रामेश्वर श्योराण आज कांग्रेस में शामिल हुए. प्रोफेसर कविता सिंह नैन ने भी कांग्रेस जॉइन की ये पहले हिसार से AAP की जिला अध्यक्ष थी. वहीं आम आदमी पार्टी के पूर्व किसान सेल के प्रदेशाध्यक्ष अमरपाल आर्य भी शामिल हुए. 


वहीं INLD के भी 3 नेताओं ने आज कांग्रेस पार्टी जॉइन की. इसमें महेंद्रगढ़ के पूर्व जिला प्रमुख रहे सतीश, कनीना के पूर्व चेयरमैन विजय सिंह, नारनौल से राधे श्याम ने कांग्रेस जॉइन की. 


इस PC के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हरियाणा में 150 स्कूल सरकार ने बंद करा दिए. इनमें आधे से ज्यादा स्कूल तो पिछली सरकार में बने थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 2332 प्राइमरी स्कूल बनवाएं थे. साथ ही हमारे समय में 27 विश्वविद्यालयों का निर्माण किया गया.


गोवा में कांग्रेस के 8 विधायक BJP में शामिल
वहीं आज गोवा भाजपा ने कांग्रेस के 8 विधायकों को तोड़ लिया. राज्य के पूर्व सीएम दिगंबर कामत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष समेत 8 कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद से विपक्षी पार्टियां भाजपा पर लगातार हमलावर हो रहीं हैं. उन्होंने बताया कि लालच या फिर जांच एजेंसी का डर दिखाया गया होगा.