Haryana Crime: हरियाणा के अंबाला कैंट में देर रात भागवत कथा के दौरान बम फोड़ने पर हुए विवाद में 65 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त हरलाभ सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने धक्का-मुक्की में जान जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम आज शुक्रवार को अस्पताल में किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक के बेटे ने कहा कि कुछ लोग घर के पास बम फोड़ रहे थे. उसकी मम्मी मना करने गई थी. उसकी मम्मी घर के अंदर तक नहीं पहुंची थी कि आरोपी फिर बम फोड़ने लगे. उसके बाद उसका भाई और पिता आरोपियों को मना करने गए थे. आरोपियों ने उसके भाई की बाजू पकड़ ली और मारपीट शुरू कर दी और मारपीट में उनके पिता की हत्या कर दी गयी.


ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: पैसों के लेनदेन को लेकर व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, मृतक के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपी गिरफ्तार


मामले की सूचना मिलते ही मौके पर अंबाला कैंट थाना प्रभारी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे. बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की मंडी में भागवत चल रही थी. इस दौरान कोई बहस हुई और उसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. SHO ने कहा कि में अभी इसे मर्डर नहीं कहूंगा, जब तक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती.


उन्होंने कहा कि शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराएंगे. परिवार के सदस्यों ने कुछ आरोप लगाए हैं. पुलिस आरोपों की जांच करेगी, जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.


(इनपुटः अमन कपूर)