Yamunanagar News: शिक्षा मंत्री का पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला, कहा- विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी सरकार
Yamunanagar Hindi News: शिक्षा मंत्री कंवरपाल का भूपेंद्र हुड्डा और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है. चाहे वो नूह हिंसा का मामला हो या बाढ़, हर सवाल का हम जवाब देंगे.
Yamunanagar News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है, लेकिन हरियाणा में अभी से चुनावी सरगर्मियां देखने को मिल रही है. विपक्ष सरकार पर पोर्टल सिस्टम, चिराग योजना, नूंह हिसा पर सवाल उठा रही हैं.
वहीं इन सब सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. जहां उन्होंने पोर्टल सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बेईमानी पक्षपात खत्म हुआ है. कोई भी काम बिना सिफारिश के पोर्टल सिस्टम पर अपने आप हो रहा है. कांग्रेस को पोर्टल सिस्टम समझ नहीं आ रहा वो चाहते हैं कि जनता उनके आगे हाथ फैलाए जैसा उनका रवैया रहा है. हम चाहते हैं कि जनता की चीज उन्हें बिना किसी भेदभाव के मिले. आज सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. वहीं उन्होंने चिराग योजना को लेकर उठ रहे सवालों पर भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने मानसून सत्र पर कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है. चाहे वो नूह हिंसा का मामला हो या बाढ़, हर सवाल का हम जवाब देंगे. नूह हिंसा में शामिल बहुत लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमे और जो कोई भी शामिल है उसे बक्शा नहीं जाएगा. हम सबके चहेरे बेनकाब करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सुपर हंड्रेड और बुनियाद जैसे कार्यक्रम शुरू किए. आज हमारे बच्चे आईआईटी में जा रहे हैं एमबीबीएस कर रहे है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकार के पोर्टल सिस्टम पर उठाए जा रहे सवालों के बयान पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस हमेशा अच्छे कामों की आलोचना हीं करती है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले इन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की आलोचना की, लेकिन इस पोर्टल से किसानों को लाभ हुआ है. पहले के समय में ऐसा कहा जाता था कि पटवारी गांव में खेत में गया नहीं और मेरी फसल लिखने की बजाय उस रिपोर्ट में कुछ और लिखा गया. जबकि मेरा खेत खाली था. इस प्रकार की कई शिकायतें आती थी, लेकिन पोर्टल में किसान खुद बताता है कि उसके खेत में क्या है. इससे किसानों की समस्या दूर हुई है. मुझे समझ नहीं आता इससे भूपेंद्र सिंह हुड्डा को क्या समस्या है.
उन्होंने कहा पोर्टल से पक्षपात खत्म हुआ है पहले कोई भी शिकायत होती थी. इंतजार रहता था कि आपका चुना हुआ प्रतिनिधि उसको सुनेगा, लेकिन हो सकता है आपका प्रतिनिधि और आपके विचार एक ना हो. वह आपसे किसी बात से नाराज हो, लेकिन जब आप पोर्टल पर अपनी समस्या डालते हैं और उसका समाधान किया जाता है. हमारी सरकार ने सीएम विंडो की शुरुआत की. जिससे जनता को बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है. पूर्व की सरकारों में सीएम से मिलना ही बहुत बड़ी बात थी और अगर मिलते भी थे तो तब भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती. हमारी सरकार ने सीएम विंडो चलाई और सीएम विंडो से शिकायत आगे गई. उसको अधिकारियों ने देखा और उसके लिए समय सीमा 3 महीने की निर्धारित की गई है. उस पर समाधान किया जाता है.
पार्टी का प्रतिनिधि भी उस पर नियुक्त किया गया है जो आपकी सहमति के बाद ही उस शिकायत को बंद करता है. सीएम विंडो के माध्यम से अब तक 9 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया जा चुका है. आज से पहले किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया. हमने एक ऐसा सिस्टम बनाया कि अब लोगों को चक्कर नहीं काटने पड़ते उनकी सभी समस्याएं पोर्टल से हल हो रही है. आज किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती, पक्षपात खत्म हो चुका है. क्योंकि कोई व्यक्ति किसी से नाराज हो सकता है किसी का नजदीकी हो सकता है उससे किसी भी व्यक्ति का काम प्रभावित हो सकता है, लेकिन जो एक सिस्टम है सॉफ्टवेयर है उसमें जो सही डाटा होगा उसके अनुसार काम किया जाएगा. बेईमानी से जो काम होता था उसको हमने खत्म कर दिया. माननीय प्रधानमंत्री ने देश 140 करोड़ लोगों की चिंता की और उनके लिए काम किया.
वहीं हम हरियाणा के 2 करोड़ 70 लाख लोगों की चिंता कर उनके लिए काम कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कांग्रेस को पोर्टल समझ में नहीं आ रहा है. जिस प्रकार का व्यवहार का कांग्रेस चाहती है और करती है कि जनता उनके आगे हाथ फैलाए, लेकिन हम चाहते हैं कि जो जनता के अधिकार हैं. जो जनता की चीज है वह उन्हें बिना किसी भेदभाव के ईमानदारी से मिले. यही काम हम कर रहे हैं. कांग्रेस कहती है कि हमने जनता को यह दिया, लेकिन हम कहते हैं जनता ही मालिक है. आज बीपीएल कार्ड के लिए आयुष्मान के लिए पेंशन के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ता. हमारी जिम्मेदारी जनता की सेवा करने की है और हम कर रहे हैं.
चिराग योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो अपने बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा दिलवाना चाहते है. उनके लिए शुरू की गई कि वो बच्चें भी मुफ्त में निजी स्कूलों में पढ़ सके, लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी इसका विरोध कर रही है कि इससे स्कूल बंद हो जाएंगे जबकि ऐसा कुछ भी नही है. हमने केवल एक विकल्प दिया है कि गरीब व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है अगर वह अपने बच्चे को निजी स्कूल में भी पढ़ाना चाहता है तो पहली से पांचवी कक्षा तक उस बच्चे की 700 रुपये की फीस सरकार देगी. इसको चिराग योजना का नाम दिया गया है. अगर छठी से आठवीं तक की पढ़ाई है तो 900 रुपये सरकार देगी, अगर नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई है तो 1100 रुपये उसके सरकार देगी. सरकारी में कोई फीस नहीं है. बहुत संख्या में ऐसे अभिभावक हैं जो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं और इस प्रकार के कई मामले मेरे सामने रोजाना आते हैं. कुछ लोग हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. छोटा-मोटा काम करते हैं, लेकिन वह इतनी फीस नहीं दे सकते. निजी स्कूल भी उनकी फीस माफ नहीं करते. सरकारी में फीस नहीं है.
हम अपने शिक्षकों को भी यही कह रहे हैं कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर इतना अच्छा बनाए कि निजी स्कूलों को छोड़कर लोग सरकारी स्कूलों में दाखिला लें, लेकिन ऐसा नहीं कि वह मजबूरी में हमारे पास आए. बल्कि शिक्षा को देखकर हमारे पास आए. इसके लिए सुपर 100 शुरू किया. इस बार प्रदेश के 100 से ज्यादा बच्चे आईआईटी में गए हैं. हम बच्चों को टैब दे रहे हैं ताकि बच्चा पढ़ सके और अच्छा करके दिखाएं. अभी बुनियाद कार्यक्रम शुरू किया. आठवीं क्लास के बच्चों को 4 ऑनलाइन क्लास दी जाएगी.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सरकार पूरी तरीके से तैयार है. सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी. प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दूसरे प्रदेशों में हालात हुए, लेकिन हमारी सरकार ने बाढ़ की स्थिति में बहुत अच्छा काम किया. इस बार बरसात भी बहुत ज्यादा हुई . कई जिले इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई सरकार करेगी इसका सर्वे करवाया जा रहा है. अगर इसमें औद्योगिक इकाइयों का इंडस्ट्री का कोई नुकसान हुआ है उसका भी सरकार भरपाई करेगी. जहां तक नूंह हिंसा की बात है जिस प्रकार से वहां पर हिंसा भड़की हमारी सरकार ने उस पर बहुत जल्दी कंट्रोल किया. एक दिन के अंदर सरकार ने सारे के सारे घटना पर कंट्रोल कर लिया. समाज ने भी नूह हिंसा के बाद बहुत अच्छी भूमिका निभाई है जो शरारती तत्वों द्वारा जो कुछ किया गया उसके तुरंत बाद जो सामाजिक लोग आगे आए और शांति बहाल करने में सरकार के साथ साथ उन लोगो ने भी अहम भूमिका निभाई. जो कोई भी नूह हिंसा के पीछे है. सरकार उन सबके चेहरे सरकार पर बेनकाब करेंगी.
INPUT: KULWANT SINGH