Haryana News: शुक्रवार को प्रदेश की  शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा एसएमसी ट्रेनिंग एवं कांफ्रेस में पहुंची. जहां उन्होंने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के ड्रॉपआउट पर बोलते हुए कहा कि ड्रॉपआउट की स्थिति में सुधार के लिए लगातार प्रयास  किए जा हैं. वहीं प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर उन्होंने बोला कि सरकार ने हाल ही में 7500 अध्यापकों को नियुक्ति की है. शीघ्र ही अन्य स्तर पर शिक्षकों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में गुड मार्निंग की बजाए जय हिंद बोलने पर भी जोर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूलों के लिए की ये बात 
प्रदेश की शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंची. यहां उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों की ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान आह्वान किया कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में देशभक्ति की भावना को जगाए रखने के लिए गुड मॉर्निंग या गुड ईविंग के स्थान पर जयहिंद बोला जाए. 


ये भी पढ़ें- रेवाड़ी का सफर होगा 1 घंटे में पूरा, जल्द दौड़ेने वाली है वंदे मेट्रो


7500 अध्यापकों की हुई नियुक्ति
वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया के सामने शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ गई थी. मगर बाद में यह संख्या कम हो गई. शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि स्कूलों में बच्चों के ड्रॉपआउट को कम किया जा सके. प्रदेश के स्कूलों में अध्यापकों की कमी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश में 7500 अध्यापकों की नियुक्तियां हुई हैं. उन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी किए गए हैं और आने वाले समय में हरियाणा रोजगार कौशल निगम द्वारा और अन्य स्तर पर शिक्षकों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. आज के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.


Input- Ajay Mehta