Haryana: कौन चाहता है उनका बेटा केजरीवाल बने, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से पत्रकारों पर दागा सवाल
Haryana Education Minister: सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा में अगला चुनाव नायब सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भरी कमी है. जल्द ही इसे दूर किया जाएगा.
Haryana News: हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा गुरुवार को यमुनानगर में एसएमसी व अध्यापकों के कार्यक्रम में शामिल हुई. इसके बाद उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की कमी से जुड़े सवालों के जवाब दिया. साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी जुबानी बाण छोड़े.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भरी कमी है. 22 जिलों में 14500 स्कूल हैं. इतने स्कूलों में शिक्षक भी उसी के हिसाब से होने चाहिए. सरकार HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) और अन्य माध्यमों से शिक्षकों की कमी को पूरा कर रही है. जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का धरना, बोले- काट लो वेतन, करेंगे बहिष्कार
नई शिक्षा नीति से जुए सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ जगह यह नीति लागू हो चुकी है और कई जगह होनी है. बदलाव के क्रम में थोड़ा वक्त लगता ही है. सीमा त्रिखा ने कहा कि बच्चों को स्कूलों तक ले जाने के लिए बसों का भी प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल बहुत गंभीरता से इस बारे में प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : हुड्डा पर निशाना साध रहे थे चौटाला, सोनिया की साड़ी-प्रियंका के दुपट्टे तक पहुंचे
AAP संस्कारों से कारागार तक की पार्टी
इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को लेकर सवाल किया तो हरियाणा की शिक्षा मंत्री ने मजाकिया अंदाज में पूछ लिया-आज कौन चाहता है कि उनका बेटा केजरीवाल बनकर निकले. सीमा त्रिखा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म संत अन्ना हजारे और संस्कारों के मंच से हुआ था, लेकिन उसका अंतिम स्थान कारागार में है. आम आदमी पार्टी संस्कारों से कारागार तक की पार्टी है तो इसके बारे में क्या बात करना.
बीजेपी भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा के कर्मचारियों की 58 से 60 साल की उम्र करने की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगला चुनाव नायब सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है और जो भी व्यक्ति रंगे हाथों पकड़ा जाता है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होती है.
इनपुट: कुलवंत सिंह