Haryana News: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले कई दिनों से एमएसपी कानून समेत कई मांगो को लेकर खनौरी बोर्डर पर अनशन पर बैठे हैं. उनकी हालत बहुत नाजुक है. मंगलवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मैडिकल चैकअप करने के लिए 5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन के डॉक्टरों की टीम खनौरी बोर्डर पहुंची. साथ ही कुमारी सैलजा भी डल्लेवाल का हालचाल लेने के लिए खनौरी बोर्डर पहु्ंची. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की सेहत बहुत ही खराब है. इसी के चलते डल्लेवाल का मैडिकल चैकअप करने के लिए 5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन के डॉक्टरों की टीम खनौरी बोर्डर पहुंची. डॉक्टर गुरपरवेज सिंह और अवतार सिंह ने बताया कि उनकी हालत बहुत नाजुक हैं. किसी भी समय कुछ भी हो सकता हैं.


किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक
डॉक्टर ने कहा कि उनका BP काफी नीचे के लेवल पर चल रहा है. डल्लेवाल साहब संगतों से मिलना चाहते हैं, लेकिन उनकी एम्युनीटि कमजोर होने और नीचे का BP ज़्यादा डाउन होने के कारण ऐसा न करने की सलाह दी गई हैं. डॉक्चर्स ने कहा कि आज फिर से फिर से ब्लड टेस्ट किए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें: Haryana Winter Vacation: हरियाणा में इस दिन से स्कूल होंगे बंद, सर्दी की छुट्टियों को लेकर आया अपडेट


डल्लेवाल का हालचाल जानने पहुंची कुमारी सैलजा
वहीं इसी बीच कुमारी सैलजा खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंची और साथ ही 28 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि सरकार ने दो साल पहले एमएसपी को कानूनी दर्जा देने का वायदा किया था, पर क्या हुआ. किसान आमरण अनशन पर बैठा हुआ है, लेकिन सरकार के पास किसानों से बातचीत करने का समय तक नहीं है. 


भिवानी में किसानों ने किया प्रदर्शन
वहीं भिवानी में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने लघु सचिवालय के समक्ष नारेबाजी की और उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा. उनका कहना था कि केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों पर ध्यान दे और साथ ही उनकी मांगों को पूरा करे. ऐसा नहीं किया करने पर किसान हार नहीं मानेंहे और पीछे हटने वाले नहीं हैं.


डल्लेवाल का अनशन समाप्त करवाएं- किसान 
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं ने कहा कि सरकार MSP की संवैधानिक गारंटी दें, बिजली का निजीकरण बन्द करें, आदि. इस तरह की अन्य मांगों को लेकर किसानों का अनेक जगह धरना चला जारी है और उसका समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत कर उनकी मांगे पूरी करें और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन समाप्त करवाएं. उन्होंने कहा कि अनशन में कोई अनहोनी हुई तो किसान चुप बैठने वाले नहीं. इस एवज में उपायुक्त की मार्फ़त राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.