Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2572540
photoDetails0hindi

Haryana Winter Vacation: हरियाणा में इस दिन से स्कूल होंगे बंद, सर्दी की छुट्टियों को लेकर आया अपडेट

Haryana Schools Winter Vacation: हरियाणा सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की है. यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही विभाग इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी करेगा.  

Haryana Weather Update

1/5
Haryana Weather Update

Haryana Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में सूखी ठंड रहने की संभावना है. बारिश और पहाड़ की ठंडी हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस सीजन में रात के तापमान में भारी गिरावट हो रही है, जो 0.6 डिग्री तक पहुंच चुका है.  

 

Haryana Winter Vacation

2/5
Haryana Winter Vacation

Haryana Winter Vacation: हरियाणा में पड़ रही ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.  इस साल स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक रहेंगी, जो कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल पर लागू होंगी. 

 

Haryana Schools Winter Vacation

3/5
Haryana Schools Winter Vacation

Haryana Schools Winter Vacation: पिछले साल, हरियाणा में ठंड के कारण सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं. शिक्षा विभाग ने तीसरी कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 20 जनवरी तक करने के आदेश जारी किए थे. चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चों की छुट्टियों का निर्णय जिला कलेक्टर पर छोड़ दिया गया था. वहीं, छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों को 16 जनवरी से नियमित स्कूल आने का आदेश दिया गया था.  

 

Haryana School Timing

4/5
Haryana School Timing

Haryana School Timing: सरकारी और निजी-एडेड स्कूलों के लिए स्कूल का समय सुबह 10 से 4 बजे तक कर दिया गया था. यह निर्णय ठंड के मौसम को देखते हुए लिया गया था, जिससे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके.  

 

Haryana Schools Closed

5/5
Haryana Schools Closed

Haryana Schools Closed: हर साल, हरियाणा सरकार की तरफ से सर्दियों में 15 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया जाता है. सरकार इस संदर्भ में एक पत्र जारी कर शीतकालीन अवकाश घोषित करती है. नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तय किए गए शेड्यूल के अनुसार ही छुट्टियां होंगी. सभी स्कूल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे.