Kisan Andolan News: भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह की शनिवार को पिहोवा में किसान आंदोलन-2 को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में खनौरी बॉर्डर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों को जाने की अपील की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह की पिहोवा में किसान आंदोलन-2 को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद, लाडवा, थानेसर और पिहोवा से सभी सदस्यों ने भाग लिया है. इस बैठक में खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन-2 में ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर भाग लेने व किसान आंदोलन में किसानों की ड्यूटियां लगाई गई.


भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के सदस्य दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान आंदोलन को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी बैठक में बातचीत की गई और सभी ने अपने विचार भी सांझा किए हैं. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में किसान आंदोलन 2 में किसानों की ड्यूटी लगाई गई है और सभी किसानों से अपील भी की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान साथी खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे. अपने मांगों को मनवाने का काम करें. 


ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: चुनाव से पहले AAP ने किया बदलाव, इस सीट पर बदला उम्मीदवार


 


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनको दिल्ली जाने से रोक रही है और वह अपने हकों की मांग को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पहले किसानों का 1 साल से ज्यादा आंदोलन चला था. उस समय की मांगे भी अब तक सरकार ने नहीं पूरी की है. उन सभी बची हुई मांगों को लेकर किसान एक बार दोबारा से सड़कों पर उतर चुके हैं और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह घर वापसी नहीं करेंगे. 


बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं. उनकी स्वास्थ्य स्थिति में लगातार गिरावट आ रही है. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सिफारिश की है, लेकिन डल्लेवाल अपने संकल्प पर अडिग हैं. 


INPUT: DARSHAN KAIT