Ambala: अंबाला के रिहायशी इलाकों में घुसा टांगरी नदी का पानी, अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन
Ambala Flood: टांगरी नदी के बढ़ते हुए जल स्तर के बीच न्यू टैगोर गार्डन, इंद्रपुरी सहित आसपास की तकरीबन आधा दर्जन कॉलोनियों की गलियों में पानी घुस गया. इसके साथ ही कुछ घरों में पानी घुसने के कारण लोगों ने अपना सामान तक समेटना शुरू कर दिया.
Ambala News: हिमाचल प्रदेश के मोरनी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण सोमवार को टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ गया. सुबह के समय जब लोगों ने बढ़ते हुए जलस्तर को देखा तो उनकी सांसे फूल गई. वहीं दोपहर बाद यह जलस्तर 14 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया. जिसके बाद लोग बढ़ते जलस्तर को देख सहम गए.
आधा दर्जन कॉलोनियों में घुसा पानी
टांगरी नदी के बढ़ते हुए जल स्तर के बीच न्यू टैगोर गार्डन, इंद्रपुरी सहित आसपास की तकरीबन आधा दर्जन कॉलोनियों की गलियों में पानी घुस गया. इसके साथ ही कुछ घरों में पानी घुसने के कारण लोगों ने अपना सामान तक समेटना शुरू कर दिया. लोग अपने घरों से जरूरत का सामान को दूसरों घरों में रखकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. वहीं कुछ लोगों ने तो घरों के बार सीमेंट की मदद से ईंटें लगानी शुरू की तो कुछ ने घर की छतों पर सामान रखना शुरू कर दिया था. वहीं लोगों ने अपने वाहनों को टांगरी बांध पर बनी सड़क पर खड़ा कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट बुलडोजर एक्शन पर जारी करेगा गाइडलाइन
स्थिति का जयजा लेने पहुंचे हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री
दोपहर में जहां टांगरी नदी ने अंबाला कैंट के रिहायशी इलाकों को प्रभावित किया. अंबाला कैंट टांगरी नदी के नजदीक के इलाकों में नदी का पानी अक्सर नुकसान पहुंचाता है. लेकिन इस बार सेक्टर 34 के इलाके में भी टांगरी नदी का पानी घुस गया और इलाके को जलमग्न कर दिया. इस दौरान लोग दहशत में दिखे और अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई. लोगों ने कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठा रहे. वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को फोन किया तो वह देर रात इलाके का जायजा लेने पहुंचे और अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रित करने के निर्देश दिए.