हरियाणा में 1 अप्रैल से 60 साल के बुजुर्गों को मिलने लगेगी ये बड़ी सुविधा
Positive News: अभी तक राज्य में 65 साल की आयु वाले लोगों से रोडवेज बसों में आधा किराया लिया जाता था,अब हरियाणा रोडवेज की तरफ से उम्र सीमा को घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है.
चंडीगढ़: 2024 के चुनाव को देखते हुए सरकार ने जनता से जुड़े मुद्दों और उनकी सुविधाओं पर अपना पूरा फोकस किया हुआ है. इसी कड़ी में 60 साल की उम्र पूरा कर चुके लोगों को 1 अप्रैल से एक बड़ी छूट मिलने लगेगी. हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज की बसों में अब 60 साल के बुजुर्गों को किराये में छूट मिलेगी. इससे पहले यह सुविधा 65 साल के बुजुर्गों को मिलती थी.
अभी तक राज्य में 65 साल की आयु वाले लोगों से रोडवेज बसों में आधा किराया लिया जाता था,अब हरियाणा रोडवेज की तरफ से उम्र सीमा को घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों बस किराये में मिलने वाली छूट के लिए तय उम्र सीमा को घटाकर 65 साल से 60 साल करने की घोषणा की थी. अब रोडवेज ने इस बाबत आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है.