चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से 11 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) के ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए. इस फेरबदल में आस्था मोदी, डीसीपी (मुख्यालय) गुरुग्राम भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सरकारी आदेश के अनुसार इन्हें फतेहाबाद के एसपी के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है. वहीं कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) के पुलिस अधीक्षक (SP) अंशुल सिंगला गुरुग्राम के नए डीसीपी (मुख्यालय) होंगे. वहीं फतेहाबाद (Fatehabad) के पुलिस अधीक्षक सुरिंदर भोरिया को कुरुक्षेत्र में तैनात किया गया है.



HPS अधिकारियों के तबादले 


सरकार ने हरियाणा पुलिस सेवा (Haryana Police Service) के कई अधिकारियों के तबादले भी किए. एचपीएस अधिकारियों (HPS Officers) में डीसीपी (मध्य फरीदाबाद) मुकेश मल्होत्रा ​​शामिल हैं, जिन्हें डीसीपी क्राइम (DCP crime), फरीदाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


राज्य अपराध शाखा (मुख्यालय) के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह सांगवान को गुरुग्राम का डीसीपी ट्रैफिक तैनात किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में डीसीपी ट्रैफिक रविंदर तोमर को सांगवान के स्थान पर पंचकूला में एसपी, एससीबी (SP SSB) तैनात किया गया है.


WATCH LIVE TV