Haryana News: सिंगर बादशाह ने गुरुग्राम की सड़क पर दिखाई बादशाहत, पुलिस ने काटा चालान
Gurugram News: गुरुग्राम के एरिया मॉल में बीते रविवार को पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव कंसर्ट (Karan Aujla Concert) था. इस कंसर्ट में बादशाह भी शामिल हुए थे. बादशाह एक थार गाड़ी समेत तीन गाड़ियों के काफिले के साथ कंसर्ट में पहुंचे,
Gurugram News: बॉलीवुड रैपर सिंगर बादशाह (Bollywood Singer Badshah) के काफिले का गुरुग्राम पुलिस ने चालान किया है. बादशाह का काफिला गुरुग्राम की सड़कों पर सरेआम रॉन्ग साइड ड्राइविंग कर ट्रैफिक नियमों की ध्वजियां उड़ा रहा था. जिस पर गुरुग्राम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार 500 रुपये का चालान काटा है.
दरअसल, गुरुग्राम के एरिया मॉल में बीते रविवार को पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव कंसर्ट (Karan Aujla Concert) था. इस कंसर्ट में बादशाह भी शामिल हुए थे. बादशाह एक थार गाड़ी समेत तीन गाड़ियों के काफिले के साथ कंसर्ट में पहुंचे, लेकिन बादशाह का काफिला जैसे ही गुरुग्राम के बादशाहपुर में पहुंचा तो बादशाह के काफिले ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ते हुए बादशाहपुर से एरिया मॉल तक रॉन्ग साइड ड्राइविंग की. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
ये भी पढ़ें: Haryana: क्लासरूम में बच्चा खा रहा था च्विंगम और टीचर की हुई पिटाई, जमकर हुआ बवाल
वहीं गुरुग्राम पुलिस की मानें तो इस काफिले में एक थार गाड़ी शामिल थी, जिसमें नंबर प्लेट लगी हुई थी, जिसका नंबर HR60 L 0005 है. वहीं काफिले में जो बाकी गाड़ियां थी, उसमें टेंपरेरी नंबर लगा हुआ था. पुलिस ने बताया कि इसी गाड़ी में रैपर सिंगर बादशाह बैठे हुए थे. हालांकि यह गाड़ी पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम रेजिस्ट्रेड है.
गुरुग्राम पुलिस ने रैपर सिंगर बादशाह की गाड़ी का चालान कर यह साबित कर दिया है कि कानून सबके लिए बराबर है. फिर चाहे वह कोई वीआईपी ही क्यों ना हो. लिहाजा किसी को भी नियमों की धज्जियां उड़ाने का कोई अधिकार नहीं है.
Input: Devender Bhardwaj