Haryana Crime News: जब शिक्षक कक्षा में पढ़ा रहे थे, तब एक छात्र च्विंगम चबा रहा था. शिक्षक ने उसे डांट दिया, जिससे छात्र नाराज होकर घर चला गया. छात्र ने अपने परिजनों को बुलाया, जो गुस्से में स्कूल पहुंचे और शिक्षक पर हमला कर दिया.
Trending Photos
Karnal News: करनाल के नगला रोड़ान गांव के सरकारी स्कूल में सोमवार को एक गंभीर घटना घटित हुई. यहां आठवीं कक्षा के एक छात्र को डांटने पर उसके परिजनों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा. इस घटना ने न केवल शिक्षकों को बल्कि पूरे स्कूल के माहौल को भी प्रभावित किया.
घटना के अनुसार, जब शिक्षक कक्षा में पढ़ा रहे थे, तब एक छात्र च्विंगम चबा रहा था. शिक्षक ने उसे डांट दिया, जिससे छात्र नाराज होकर घर चला गया. छात्र ने अपने परिजनों को बुलाया, जो गुस्से में स्कूल पहुंचे और शिक्षक पर हमला कर दिया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें परिजनों ने शिक्षक पर कस्सी और डंडे से हमला करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक महिला शिक्षक भागने के लिए कह रही हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
जब शिक्षकों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की, तो उन्होंने परिजनों को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को बुलाया. हालांकि, पुलिस के आने से पहले दो आरोपी वहां से फरार हो गए. शिक्षकों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: पंजाब में नहीं चलेगी ट्रेन, किसानों ने किया रेल रोको आंदोलन का ऐलान
इस घटना के बाद शिक्षकों में भारी गुस्सा है. उन्होंने अपने तबादले की मांग की है. जिस शिक्षक पर हमला हुआ, वह अस्पताल में भर्ती है. शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में उनकी जान सुरक्षित नहीं है.
अध्यापक संघ के प्रधान रमेश ने बताया कि इस मामले को लेकर 100 से अधिक शिक्षकों की बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि स्कूल में जाना अब सुरक्षित नहीं है. शिक्षकों ने यह भी बताया कि स्कूल में 21 लोगों का स्टाफ है, लेकिन सभी डर के मारे स्कूल में नहीं आना चाहते. यह स्कूल 12वीं तक का है और ऐसे में बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं.
INPUT: KAMARJEET SINGH