Haryana Vidhan Sabha Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां टिकट पर मंथन किया जा रहा है. वहीं गुरुग्राम की तीन विधानसभाओं पर संभावित नाम आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष नजर आ रहा है. संगठन में बड़े पद पर पर्यावरण संयोजक के रूप में पिछले कई सालों से काम करने वाले नवीन गोयल को टिकट नहीं मिलने की संभावना के चलते उन्होंने अपनी कार्यकर्ताओं की रात 12:00 बजे बैठक बुलाई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुग्राम में आज बाजार बंद रखने का आवाहन
बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और बुधवार को गुरुग्राम के बाजारों को बंद रखने का आह्वान किया. यही नहीं बीजेपी के लिए लगातार बढ़ती चुनौतियों के बीच कहा जा सकता है एक तरफ भाजपा अपनी टिकट के मंथन में लगी हुई है तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के रोष का भी सामना करना पड़ सकता है.. इस मौके पर कार्यकर्ताओं की तरफ से यह कहा गया कि यदि बीजेपी टिकट नहीं देती है तो जिस तरह से धोखा किया जा रहा है वह सहन नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 197 वाहनों से वसूले गए 1 करोड़ रुपये


आज जारी हो सकती है बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के प्रयासों में जुटी हुई है. भाजपा ने प्रत्याशियों पर मंथन का काम पूरा कर लिया है.  प्रदेश में सभी की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार से नामांकन का दौर शुरू होगा.  जिसके चलते भाजपा ने बुधवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को घोषित करने की रणनीति बनाई है. इस लिस्ट में तकरीबन 50 से 60 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे.  वहीं यह लिस्ट बीते मंगलवार को जारी होने वाली थी. लेकिन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के आवास पर बैठक के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लिस्ट को बुधवार के दिन जारी किया जा सकता है.


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!


यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!