Delhi News: विदेश में मुफ्त पढ़ाई के लिए अब छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, केजरीवाल ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2568577

Delhi News: विदेश में मुफ्त पढ़ाई के लिए अब छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, केजरीवाल ने किया ऐलान

Delhi Governemnt Scholarship Scheme: आप प्रमुख ने कहा कि यह छात्रवृत्ति भाजपा द्वारा भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता के अपमान का जवाब है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली का कोई भी दलित छात्र विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा.  

Delhi News: विदेश में मुफ्त पढ़ाई के लिए अब छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, केजरीवाल ने किया ऐलान

Delhi Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले शनिवार को शहर के दलित छात्रों की विदेश में मुफ्त पढ़ाई के लिए आंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आंबेडकर के अपमान का जवाब है. 

दिल्ली आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति योजना
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर का अपमान किया और उनका मखौल उड़ाया हैं. आंबेडकर को चाहने वाले करोड़ों लोगों को इससे गहरी पीड़ा हुई है. केजरीवाल ने कहा कि आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा ही आगे बढ़ने का रास्ता है और उन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद अमेरिका से पीएचडी की डिग्री हासिल की.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में केजरीवाल के सामने BJP का CM फेस कौन होगा, वीरेंद्र सचदेवा ने किया खुलासा

आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति योजना के लाभ

आप प्रमुख ने कहा कि यह छात्रवृत्ति भाजपा द्वारा भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता के अपमान का जवाब है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली का कोई भी दलित छात्र विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा. अगर उन्हें ऐसे किसी विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है तो दिल्ली सरकार उनकी शिक्षा, यात्रा और आवास का पूरा खर्च वहन करेगी. 

सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी ले सकेंगे इसका लाभ
केजरीवाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि छात्रवृत्ति कैसे और कब दी जाएगी. आप प्रमुख ने फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटी तो सभी महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे और वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.