Happy Yojana 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज प्रदेश को 3600 करोड़ की परियोजना + 600 करोड़ की HAPPY योजना (कुल 4200 करोड़) की योजना की सौगात देने जा रहे हैं. इसी के साथ मनोहर लाल हरियाणा के सभी जिलों में 938 करोड़ की लागत से बनने वाले 392 प्रोजेक्ट का भी उद्धाटन करेंगे. साथ ही 22 जिलों के 2684 करोड़ से ज्यादा प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम से सुबह 11 बजे इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं, हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) का भी आज ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल लॉन्च करने जा रहे हैं. 214 करोड़ की लागत से फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा और दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे बल्लभगढ़ मोहना रोड़ पर PWD की परियोजना की आधारशिला भी आज ही रखी जाएगी. हरियाणा सीएम आज प्रदेश की जनता को कई योजना का लाभ देने जा रहे हैं. करनाल में 127 करोड़ की लागत से बनने वाले खालसा चौक से हरियाणा नर्सिंग होम तक के फ्लाईओवर की भी आज आधारशिला रखी जाएगी.


114 करोड़ की लागत से तैयार हुई महेंद्रगढ़ में सिंचाई योजना का होगा उद्घाटन होगा.


112 करोड़ की लागत से चरखी दादरी में शुरू की गई सिंचाई योजना का भी आज उद्घाटन होगा.


100 करोड़ की लागत से बनने वाली फतेहाबाद जेल और पंचकूला में 87 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट भवन की आज आधारशिला रखी जाएगी.