Haryana News: भीषण गर्मी के चलते हरियाणा के स्कूलों में नई गाइडलाइन जारी, हर घंटे पानी पीने के लिए बजे घंटी
Summer Season: देशभर में लोग इस वक्त भीषण गर्मी से परेशान हैं. दिन का पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. हरियाणा में लू और गर्मी से बचाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. गाइडलाइन में स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए 14 अहम पॉइंट्स दिए गए हैं.
Summer Season: देशभर में लोग इस वक्त भीषण गर्मी से परेशान हैं. दिन का पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान विद्यार्थियों को लू तथा गर्मी से बचाने हेतु शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए 14 अहम पॉइंट्स दिए गए हैं.
1. किसी भी अवस्था में विद्यार्थियों को खुली धूप में न बिठाया जाए.
2. किसी भी प्रकार का कार्यक्रम, आयोजन खुली धूप में न किया जाए.
3. विद्यार्थियों के लिए साफ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक घंटे के अंतराल पर पानी पीने के लिए एक घंटी बजाई जाए ताकि विद्यार्थी समयानुसार पानी पीने जा सकें.
4. विद्यालयों में उपलब्ध Red Cross Fund में से लू से बचाव आदि के लिए ORS पैकेट की व्यवस्था की जाए.
5. सभी विद्यार्थियों के साथ गर्मी से बचने के उपायों पर चर्चा की जाए तथा व्यापक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए. परामर्श हेतु आयुष विभाग से संपर्क किया जा सकता है.
6. किसी भी आपात स्थिति के संदर्भ में स्थानीय हस्पताल में संपर्क की व्यवस्था की जाए तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें.
7. खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्यूमीनियम पन्नी गत्ते इत्यादि से ढक कर रखें ताकि बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ेंः Delhi- NCR Weather: दिल्ली समेत हरियाणा में भीषण गर्मी का कहर जारी, जानें कब मिलेगी राहत
8. उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आती हैं, पर्दे लगाकर रखा जाए.
9. स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें.
10. बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें.
11. जहां तक संभव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के संपर्क से बचें.
12. सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें.
13. संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें.
14. घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें.
(इनपुटः विजय राणा)