Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पानी बचाने के लिए किसानों को बागवानी की तरफ आकर्षित किया जा रहा है, जिला बागवानी अधिकारी सतनारायण ने कहा कि नए बाग लगवाए जाएं. इसके लिए किसानों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है. वह किसानों का भी पूरा रुझान है. उन्होंने कहा कि गन्नौर में फ्रूट मंडी बनने जा रही है. बागवानी लगाने पर किसानों को ₹50000 प्रति एकड़ सब्सिडी भी दी जाती है व मैक्सिमम 10 एकड़ तक बाग लगाकर किसान इसका फायदा उठा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला बागवानी अधिकारी बताते हैं कि सरकार की सोच है कि भविष्य में पानी की किल्लत न हो इसलिए बागवानी की तरफ किसानों का रुझान करवाया जाए, क्योंकि हम पानी बचा तो सकते हैं, लेकिन बना नहीं सकते. किसान जसबीर कहते हैं कि बाग लगाने पर किसानों का फायदा ही फायदा है ₹50000 प्रति एकड़ सब्सिडी मिलने के साथ-साथ पानी की भी बचत होती है.


ये भी पढ़ेंः Kisan Andolan 2024: किसानों की चेतावनी! नहीं मिला मुआवजा तो किसान संगठनों के संग करेंगे बड़ा आंदोलन


उन्होंने कहा कि धान में बहुत अधिक पानी की खपत लगती है, लेकिन बागवानी में पानी नाम मात्र लगता है. उन्होंने कहा कि अमरूद, आम, लीची, आडु के वृक्ष लगाने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है और अमरूद की हाइब्रिड फसल उगाकर किसानों से विदेशों में भेज सकते हैं.


(इनपुटः दर्शन कैत)