Jhajjar News: गुजरात में शहीद हुए कर्ण सिंह को हरियाणा ने दी राजकीय सम्मान के साथ विदाई
Haryana News: गांव डावला में के कर्ण सिंह पोरबंदर में आई बाढ़ में पीड़ितों को बचाते हुए शहीद हो गए. कर्ण सिंह के शहीद होने से उनके पैतृक गांव और परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है
Jhajjar: हरियाणा के झज्जर जिले के गांव डावला का बेटा कर्ण सिंह गुजरात के पोरबंदर में बाढ़ पीड़ितों को बचाते हुए शहीद हो गया. वहीं उसके दस माह के बेटे हनी और भाई अर्जुन ने कर्ण को मुखाग्नि दी. साथ ही राजकीय सम्मान के साथ शहीद कर्ण सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. शहीद कर्ण की यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोगों ने कर्ण सिंह को श्रद्धांजलि दी. जिला प्रशासन की तरफ से जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद कर्ण सिंह को श्रद्धांजलि दी. वहीं राजनीतिक दलों की तरफ से भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, विधायक कुलदीप वत्स सहित अन्य नेताओं ने कर्ण सिंह को श्रद्धांजलि दी.
बाढ़ पड़ितों को बचाने में शहीद हुए कर्ण सिंह
झज्जर जिले के गांव डावला में रहने वाले कर्ण सिंह गुजरात के पोरबंदर में आई बाढ़ में पीड़ितों को बचाते हुए शहीद हो गए. कर्ण सिंह के शहीद होने से उनके पैतृक गांव और परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है. गुजरात के पोरबंदर में बाढ़ पीड़ितों को बचाते अचानक हेलीकॉप्टर अरब सागर में गिरने से कर्ण सिंह के लापता होने की सूचना मिली और उसके बाद भारतीय नौसेना के अधिकारियों की तरफ से परिजनों को कर्ण सिंह के शहीद होने की सूचना दी गई. कर्ण सिंह करीब 12 साल पहले भारतीय नौसेना में देश की सेवा के लिए भर्ती हुए थे. कर्ण सिंह शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी और एक बेटा था.
ये भी पढ़ें- यह विडंबना है दिल्ली सरकार ने पांच सालों में विज्ञापनों पर 1900 करोड़ रुपये खर्च किए
लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कर्ण सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव डावला पहुंच गया. ट्रैक्टरों व बाइकों के जत्थे के साथ शहीद कर्ण सिंह का पार्थिव शरीर गांव डावला पहुंचा. शहीद कर्ण सिंह की यात्रा के दौरान भारत माता की जय के नारे लगने लगे. भारत माता की जय के नारों के साथ गांव डावला गूंज उठा और नम आंखों से विदाई दी गई. वहीं अंतिम यात्रा में भाग लेने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे और कर्ण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.
Input- Sumit Tharan
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!