Kurukshetra: कारोबारी अशोक शर्मा को जान से मारने की धमकी, लोरेश्न बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम से मांगी 50 लाख की फिरौती
![Kurukshetra: कारोबारी अशोक शर्मा को जान से मारने की धमकी, लोरेश्न बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम से मांगी 50 लाख की फिरौती Kurukshetra: कारोबारी अशोक शर्मा को जान से मारने की धमकी, लोरेश्न बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम से मांगी 50 लाख की फिरौती](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/01/30/1566650-kurikshetra.png?itok=XV05pQ1A)
हरियाशा के कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कारोबारी अशोक शर्मा पहलवान को जान मारने की धमकी मिली है. पहलवान को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप के जरिये धमकी मिली है कि अगर सात दिनों के भीतर 50 लाख की रंगदारी भी मांगी गई.
दर्शन कैत/ कुरुक्षेत्र: हरियाशा के कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कारोबारी अशोक शर्मा पहलवान को जान मारने की धमकी मिली है. पहलवान को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप के जरिये धमकी मिली है कि अगर सात दिनों के भीतर 50 लाख की रंगदारी भी मांगी गई. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपी ने लोरेश्न बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से विदेशी नंबर से चैटिंग की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
विदेशी नं. से पहले कॉल फिर चैटिंग पर दी धमकी
अशोक शर्मा पहलवान ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को लिखित में शिकायत दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अज्ञात बदमाशों ने लोरेश्न बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से विदेशी नंबर से धमकी भरे फोन आए और फिर चैंटिग की, जिसमे जान से मारने की धमकी और पचास लाख की डिमांड की गई है. पहलवान की धमकी देने वाले व्यक्ति से बहस भी हुई है.
ये भी पढ़ें: घर में घुसकर 88 साल की महिला की हत्या, 400 गज का मकान तो नहीं वारदात की असली वजह?
पहले भी मिली थी धमकी, हुई थी फायरिंग
कई वर्षो पहले भी अशोक पहलवान के कार्यालय पर फायरिंग हुई थी और पहलवान को धमकी मिली थी. इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ शार्प शूटर बदमाशों को पकड़ा था, जिसमें दावा किया गया था कि वे अशोक शर्मा पहलवान का मर्डर करना चाहते थे.
मामले की जांच CIA को सौंपी गई
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मा CIA को सौंप दिया है.वहीं विदेशी नंबर से आए कॉल किसने किया इसकी भी जांच जारी है.