चंडीगढ़: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के चलते हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है. आज हुई कैबिनेट की बैठक में 22 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू करने पर सहमति बन गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


बैठक में निर्णय हुआ था कि 26 दिसंबर को सत्र का अंतिम दिन होगा. 24 और 25 को छुट्टी रहेगी. इस तरह शीतकालीन सत्र तीन दिन (22 और 23 और 26 दिसंबर) चलेगा, लेकिन अब इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, इस क्षेत्र में मिलेंगे भरपूर मौके


यह बदलाव नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अनुरोध पर किया गया है. अब विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर की जगह अब 26 दिसंबर से शुरू होगा. दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस संबंध में बातचीत की.


हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में 21 दिसंबर को प्रवेश कर रही है. इसलिए 22 और 23 दिसंबर को हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता, विधायक भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त रहेंगे. इसके बाद हरियाणा सरकार ने सत्र की तारीखों में बदलाव कर दिया.