Haryana News: गुरुग्राम में बीजेपी की लोकसभा चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं के दायित्व सुनिश्चित किए गए और जिसकी मदद से लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार तेज हो सके. बैठक में चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से आगामी अभियानों की रूपरेखा और कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी व्यापक चर्चा हुई. आला नेताओं की उपस्थिति में प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारियां तय की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में अब तक हुए कार्यों के विषय में भी बातचीत की गई और जानकारी चुनाव प्रभारी के सामने रखी गई. चुनाव प्रभारी डा. सतीश पुनिया ने अपनी इस पहली बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि भाजपा हरियाणा में दसों लोकसभा सीटें जीत रही है, लेकिन हमें इस जीत को ऐतिहासिक बनाना है. इसलिए सभी पदाधिकारियों को ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत करनी है.


ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal News: BJP से आग्रह, भ्रष्टाचार का पैसा चुनाव में नहीं स्कूल और अस्पताल में बनाने में लगाएं- आतिशी


उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा करते हुए चुनाव प्रभारी ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव अपनी तरफ से भी दिए. बीजेपी पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है, जिसको लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई और सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व सुनिश्चित किया है कि वह हर घर जाकर पार्टी का झंडा लगाएंगे. यहीं नहीं सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व लगाया गया है, जिससे आप बीजेपी पार्टी के चुनाव प्रचार में भी तेजी आएगी.


उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बच्चों का है और इसी को लेकर अब हरियाणा की तमाम लोकसभा क्षेत्र में जो रैलियां और जनसभा होगी. उसके लिए भी सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है.


(इनपुटः देवेंद्र भारद्वाज)