Haryana: दुष्यंत चौटाला के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर हुए `फायर`, बोले- धोखे का परिणाम मिला
Jannayak Janta Party: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम ने सत्ता का सत्ता छूटते ही एक्स पोस्ट के माध्यम से हरियाणा की जनता का आभार जताया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहेंगे.इस दौरान जब दुष्यंत ने देवीलाल का नाम लिया तो यूजर्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई.
Dushyant Chautala JJP: हरियाणा में मंगलवार को नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ले ली. करीब साढ़े चार बाद सत्ता का साथ छूटने के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने एक्स पोस्ट कर हरियाणा की जनता का आभार जताया. उन्होंने लिखा- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया, इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूं. हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं. हरियाणा के हित और जनता के कार्यों के लिए आपका समर्थन और सहयोग मेरे लिए हमेशा ऊर्जादायक रहा है.
उन्होंने लिखा- सीमित समय और सीमित संख्या के साथ हमने दिन रात हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए लगाए हैं. हमने हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के काम सरकार में करवाए हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जननायक चौधरी देवीलाल के कदमों पर चलते हुए, मैं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा. हरियाणा के लोगों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे.
दुष्यंत चौटाला के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और राजनीतिक दलों ने उन्हें भर-भरकर बातें सुनाईं.
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने दुष्यंत को चौधरी देवीलालजी की विचारधारा पर धब्बा बताया. उन्होंने लिखा- अपने मुंह से उनका पवित्र नाम लेना बंद करो. जब किसानों की बात आई तो आप चुप हो गए, हमारी पहलवान बहन–बेटियो की इज्जत पर बात आई तो आपने उनका साथ नहीं दिया. हरियाणा बर्बाद होता रहा और आप कुर्सी का आनंद लेते रहे. अब सत्ता से बाहर आते ही देवीलालजी की विचारधारा याद आ गई ?
वहीं, INLD ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, न खुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम, न इधर के रहे न उधर के रहे.
वहीं हरियाणा कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. पार्टी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- भूतपूर्व उप-मुख्यमंत्री जी, आपको हमारा नमस्कार. जब 700 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब आप कुर्सी से क्यों चिपके थे? जब हमारी बेटियों को दिल्ली में घसीटा गया, जब फौज की पक्की भर्ती खत्म हुई, तब आप कुर्सी से क्यों चिपके थे ? एक लोकसभा सीट का मोल आपके लिए इन सबसे बड़ा है?
वहीं एक एक्स यूजर ने लिखा- आप तो चौधरी देवीलाल जी की विचारधारा पर एक कलंक हो, जब किसानों की बात आई तो आप चुप हो गए आपने किसानों को क्या-क्या उपमा दी वो किसी से छिपा नहीं है. अब सत्ता से बाहर आते ही देवीलालजी की विचारधारा याद आ गई ?
इसके अलावा एक यूजर ने दुष्यंत चौटाला का इतिहास बताते हुए लिखा-बीजेपी का विरोध कर जाटों का वोट लिया और फिर उसी बीजेपी की गोद में बैठ गया. किसान आंदोलन में 700 किसान शहीद हुए पर इसने 3 काले कानूनों का समर्थन किया. हरियाणा की बेटियों को दिल्ली में घसीटा गया, यह चुप रहा. अब चुनाव से पहले फिर धूल झोंकने आया है.
एक और यूजर ने लिखा-जनता को दिए धोखे का ये परिणाम आपको मिला है, बीजेपी को भी मिलेगा.