Haryana News: हरियाणा में अमित शाह के इस्तीफा देने की उठी मांग, सड़कों पर उतरा कर्मचारी संगठन
Haryana News: बाबा साहेब के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का जितना विरोध किया जाए उतना हीं कम है. वैसे तो अमित शाह का यह बयान क्षमा के काबिल नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी मांग है कि या तो शाह अपने पद से त्यागपत्र दे या फिर वह देश के लोगों से माफी मांगे.
Jhajjar News: संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी के विरोध में बुधवार को कर्मचारी संगठन में सड़कों पर उतर आए. यहां सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी संगठनों ने केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ झज्जर की सड़कों पर प्रदर्शन किया और यहां राव तुलाराम चौक पर अमित शाह का पुतला भी फूंका.
झज्जर में कर्मचारी संगठन का अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन
जिले में विरोध प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, किसान संगठन, सेवानिवृत कर्मचारी और सीटू के सदस्य सम्मलित हुए. प्रदर्शन करने से पूर्व इन कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य यहां लघु सचिवालय में एकत्रित हुए और बाद में अमित शाह का पुतला अपने हाथों में उठाकर राव तुलाराम चौक पर पहुंचे. यहां प्रदर्शन और नारेबाजी करने के बाद कर्मचारी संगठनों के इन सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुतले को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: Earthquake: हरियाणा में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता
इस्तीफा देने की उठी मांग
यहां विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामबीर ने कहा कि बाबा साहेब के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का जितना विरोध किया जाए उतना हीं कम है. वैसे तो अमित शाह का यह बयान क्षमा के काबिल नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी मांग है कि या तो शाह अपने पद से त्यागपत्र दे या फिर वह देश के लोगों से माफी मांगे. उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बाबा साहेब के पास शैक्षिणक योग्यता में जितनी डिग्रियां थी. अमित शाह के पास उनमें से एक भी नहीं है.
Input: सुमित कुमार