Haryana News: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गुरुवार को गांव घासेड़ा में विकसित भारत-संकल्प यात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र लोगों को लाभ देना है, ताकि गरीब व पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो सके और वह मुख्यधारा से जुड़ सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और उपस्थित लोगों को संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई. वहीं, विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. कार्यक्रम में मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव को भी साझा किया.


पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है ताकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके. यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी पहल है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है. उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे इस यात्रा के दौरान अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरु की हैं. उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.


ये भी पढ़ें: AAP ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- हुड्डा, सुरजेवाला की गुटबाजी ने चुनाव हराया


इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर सरकारी कार्यालयों की सेवाओं का लाभ मिल रहा है. यात्रा के दौरान ग्रामीण सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मकसद है कि अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा जाए. इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, सीईओ जिप प्रदीप अहलावत, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, तैय्यब हुसैन घासेडिया, नासिर हुसैन नेता जेजेपी, जाहिद बाई व गांव के सरपंच इमरान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.


INPUT- ANIL MOHANIA