Delhi News: किसानों के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतें, आंदोलन तेज करने का ऐलान
Delhi News: मीटिंग के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज यहां पहुंचे सभी संगठनों और खापों ने एक साथ आंदोलन करने का फैसला लिया है. आज शाम को किसान नेताओं की होने वाली सरकार से बातचीत पर उनकी नजर रहेगी और अगर आज की मीटिंग में बात नहीं बनी तो आगे का कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.
Delhi News: दिल्ली कूच कर रहे किसानों के समर्थन में अब हरियाणा के किसान संगठन व खाप पंचायतें भी सामने आ गई हैं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में आज कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर सभी किसान, मजदूर और खाप पंचायतों की एक मीटिंग हुई और मीटिंग में सभी संगठनों ने एक साथ मिलकर इस आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया.
पता नहीं सरकार ट्रैक्टरों से इतना क्यों डरती है
मीटिंग के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आज यहां पहुंचे सभी संगठनों और खापों ने एक साथ आंदोलन करने का फैसला लिया है. आज शाम को किसान नेताओं की होने वाली सरकार से बातचीत पर उनकी नजर रहेगी और अगर आज की मीटिंग में बात नहीं बनी तो आगे का कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा. दिल्ली ट्रैक्टर ले जाने के सवाल पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जिसके पास जो वाहन होता है वह उसी से जाता है. किसानों को अपने साथ खाने, रहने का सामान भी ले जाना है. इसलिए किसान ट्रैक्टरों पर दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन सरकार पता नहीं क्यों ट्रैक्टरों से इतनी डरी हुई है.
ये भी पढ़ें: पुलिस महानिदेशक ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए कड़े निर्देश
किसानों से करनी है बातचीत
वहीं, धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अगर हमें दिल्ली जाना है तो दिल्ली के किसानों के साथ भी बातचीत करनी होगी. इसके लिए आज चार सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है, जो दिल्ली के किसानों से बातचीत करेगी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार ट्रैक्टरों से अगर इतनी डरी है तो किसानों को रहने खाने की सुविधा कर दे. किसान ट्रेनों, बसों के अलावा पैदल मार्च करते हुए भी दिल्ली चले जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि 22 तारीख को वकीलों द्वारा ईवीएम को लेकर किया जा रहे प्रदर्शन का समर्थन करेंगे और इसमें शामिल होंगे.
INPUT- Darshan Kait